'पहलगाम हमले ने सीधे हमारे पेट पर छुरी चलाई...', गुलमर्ग में सन्नाटे पर बोले कश्मीरी, घाटी से लौटे हजारों पर्यटक

दुनियाभर में मशहूर गुलमर्ग गोंडोला, जो पर्यटकों को अफरवाट की ऊंचाई तक ले जाती है, पूरी तरह सूनी पड़ी है. यही गोंडोला, जहां सुबह 3 बजे से टिकट के लिए लंबी कतारें लगा करती थीं, अब खाली नजर आ रही है. हालांकि, कुछ पर्यटक अब भी सुरक्षा व्यवस्थाओं और स्थानीय लोगों की मेहमाननवाज़ी पर भरोसा जताते हुए गुलमर्ग में रुके हुए हैं.

Advertisement
पहलगाम हमले के बाद गुलमर्ग में पर्यटकों की संख्या में बड़ी गिरावट देखी जा रही है. पहलगाम हमले के बाद गुलमर्ग में पर्यटकों की संख्या में बड़ी गिरावट देखी जा रही है.

मीर फरीद

  • श्रीनगर,
  • 01 मई 2025,
  • अपडेटेड 6:21 PM IST

कश्मीर पर्यटन का केंद्र कहे जाने वाले गुलमर्ग में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब पहलगाम में हुए आतंकी हमले की खबर सामने आई. आमतौर पर पर्यटकों से खचाखच भरा रहने वाला गुलमर्ग अचानक वीरान हो गया. जैसे ही हमले की सूचना फैली, हजारों पर्यटकों ने अपनी यात्रा रद्द कर घाटी से लौटने का फैसला किया.

दुनियाभर में मशहूर गुलमर्ग गोंडोला, जो पर्यटकों को अफरवाट की ऊंचाई तक ले जाती है, पूरी तरह सूनी पड़ी है. यही गोंडोला, जहां सुबह 3 बजे से टिकट के लिए लंबी कतारें लगा करती थीं, अब खाली नजर आ रही है. हालांकि, कुछ पर्यटक अब भी सुरक्षा व्यवस्थाओं और स्थानीय लोगों की मेहमाननवाज़ी पर भरोसा जताते हुए गुलमर्ग में रुके हुए हैं.

Advertisement

पर्यटन के लिए सबसे बुरा वक्त

गुलमर्ग पर्यटन के 45 साल पुराने अनुभवी गाइड और पोनीवाला इरशाद खटाना ने आजतक से बात करते हुए कहा, 'हमने अच्छा वक्त भी देखा, बुरा वक्त भी देखा लेकिन इस हमले ने सीधी छुरी हमारे पेट पर चलाई है.' पिछले कुछ दिनों में केंद्र शासित प्रदेश के लिए 80-90 प्रतिशत बुकिंग रद्द हो गई हैं. 

हिमाचल प्रदेश में भी पड़ा पर्यटन पर असर

सिर्फ कश्मीर ही नहीं पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले से हिमाचल प्रदेश में ट्रैवल एजेंटों का कारोबार भी प्रभावित हुआ है. शिमला में एंटेलोप टूर्स एंड ट्रैवल्स में काम करने वाले ऋषभ ठाकुर बताते हैं, 'पहलगाम में हुए हमले से हिमाचल प्रदेश में भी कारोबार प्रभावित हुआ है. कश्मीर के लिए तो 80-90 प्रतिशत बुकिंग रद्द हो गई हैं.' 

उन्होंने न्यूज एजेंसी को बताया, 'पिछले दो साल में कश्मीर में पर्यटन में तेजी देखी गई, लेकिन आतंकी हमले के बाद कश्मीर के लिए कारोबार ठप हो गया है. हाल तक हम रोजाना कश्मीर के लिए चार से पांच पैकेज (पर्यटकों को) दे रहे थे, लेकिन अब कश्मीर और अमरनाथ यात्रा के लिए बुक किए गए ज्यादातर पैकेज रद्द हो गए हैं.' 

Advertisement

अमरनाथ यात्रा पर भी पड़ा असर

पहलगाम हमले ने अमरनाथ यात्रा पर भी असर डाला है. शिमला में ट्रैवल एजेंसी चलाने वाले अखिल चौहान ने कहा कि आतंकी हमले के बाद गुजरात और महाराष्ट्र से यात्रा के लिए जाने वाले समूहों को रद्द कर दिया गया है. आतंकवादियों ने पिछले मंगलवार को दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में बैसारन घाटी में हमला किया, जिसमें कम से कम 26 लोगों की जान चली गई, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे और कई अन्य घायल हो गए, जिसके बाद घाटी भर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement