शोपियां एनकाउंटर में बड़ी कामयाबी, सुरक्षाबलों ने जैश कमांडर सज्जाद अफगानी को किया ढेर

शोपियां में जारी एक एनकाउंटर में जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर सज्जाद अफगानी को ढेर कर दिया गया है. ये एनकाउंटर शोपियां के रावलपोरां गांव में पिछले तीन दिन से चल रहा था.

Advertisement
एनकाउंटर में ढेर हुआ आतंकी सज्जाद अफगानी (फाइल फोटो) एनकाउंटर में ढेर हुआ आतंकी सज्जाद अफगानी (फाइल फोटो)

अशरफ वानी

  • शोपियां,
  • 15 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 3:41 PM IST
  • शोपियां एनकाउंटर में मिली बड़ी कामयाबी
  • जैश कमांडर सज्जाद अफगानी हुआ ढेर

जम्मू-कश्मीर आतंकियों के खिलाफ जारी ऑपरेशन में भारतीय सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. सोमवार को शोपियां में जारी एक एनकाउंटर में जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर सज्जाद अफगानी को ढेर कर दिया गया है. ये एनकाउंटर शोपियां के रावलपोरां गांव में पिछले तीन दिन से चल रहा था.

बीते दिन तीन दिन शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठेभेड़ चल रही थी. सोमवार सुबह एक बार फिर फ्रेश फायरिंग शुरू हुई थी, इस दौरान सुरक्षाबलों ने सज्जाद अफगानी को घेर लिया था. अब सज्जाद अफगानी को ढेर कर दिया गया है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, सज्जाद अफगानी जम्मू-कश्मीर में साल 2018 से एक्टिव था. इस एनकाउंटर में करीब 4 घरों को नुकसान हुआ है, जबकि 5 स्थानीय नागरिक और एक पुलिसवाला घायल हुआ है. सुरक्षाबलों को 1 M4, 36 ARP राउंड और 1 एके47 बरामद हुई है.

गौरतलब है कि सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच शनिवार को ये एनकाउंटर शुरू हुआ था. आर्मी और पुलिस ने संयुक्त रूप से ऑपरेशन शुरू किया था और इलाके को घेर लिया था.

रविवार को भी सुरक्षाबलों को इस एनकाउंटर में कामयाबी मिली थी और लश्कर ए तैयबा का आतंकी जहांगीर अहमद ढेर हो गया था.

शनिवार को एनकाउंटर स्थल से सुरक्षाबलों को कई हथियार बरामद हुए थे, जिसमें अमेरिकी M4 रायफल भी शामिल थी. शनिवार, रविवार और सोमवार को रुक-रुक यहां पर फायरिंग होती रही, यही कारण रहा कि सुरक्षाबल पूरी मुस्तैदी के साथ यहां पर डटे हुए थे. 

Advertisement

शनिवार को ही पुलिस ने दक्षिण कश्मीर से करीब सात लोगों को गिरफ्तार किया था. ये लोग आतंकियों के मददगार थे और उन्हें सामान सप्लाई करने या स्थानीय तौर पर मदद पहुंचाने का काम करते थे. पुलिस ने इन सभी को नाके से गिरफ्तार किया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement