कश्मीरः लाल चौक पर तिरंगा फहराने गए शिवसैनिक हिरासत में, फारूक ने दी थी चुनौती

फारूक अब्दुल्ला ने पिछले दिनों केंद्र सरकार को चुनौती देते हुए कहा था कि केंद्र सरकार श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा फहराकर दिखाए, इस प्रतिक्रिया के बाद ही शिवसेना की ओर से यह कदम उठाया गया है.

Advertisement
हिरासत में लिए गए शिवसैनिक हिरासत में लिए गए शिवसैनिक

अशरफ वानी

  • श्रीनगर,
  • 06 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:07 AM IST

जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में लाल चौक पर तिरंगा फहराने गए शिवसैनिकों को हिरासत में ले लिया गया है. स्थानीय प्रशासन ने शिवसेना के कार्यकर्ताओं को घंटा घर के पास से हिरासत में लिया. पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला की चुनौती के बाद शिवसैनिक लाल चौक पर तिंरगा फहराने गए थे.

फारूक अब्दुल्ला ने पिछले दिनों केंद्र सरकार को चुनौती देते हुए कहा था कि केंद्र सरकार श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा फहराकर दिखाए, इस प्रतिक्रिया के बाद ही शिवसेना की ओर से यह कदम उठाया गया है.

Advertisement

अब्दुल्ला का बयान

फारूक अब्दुल्ला ने 27 नवंबर को केंद्र की मोदी सरकार को चुनौती दी कि वह पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में तिरंगा फहराने की बातें करने से पहले श्रीनगर के लाल चौक पर तिंरगा फहराकर दिखाए. फारूक ने PoK को लेकर की गई अपनी पिछली विवादित टिप्पणी का बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने सिर्फ सच सामने रखा है. फारूक ने हाल में कहा था कि पीओके किसी के बाप का नहीं है, वह भारत का हिस्सा कभी नहीं बन सकता.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement