इस साल 16 जुलाई तक सुरक्षाबलों ने घाटी में 104 आतंकियों को किया ढेर: गृह मंत्रालय

पिछले सात साल में यह आतंकियों के मारे जाने का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इससे पहले 2010 में जनवरी और जुलाई के बीच सबसे ज्यादा 156 आतंकी मारे गए थे. पिछले साल इस अवधि में 77 आतंकी मारे गए थे.

Advertisement
घाटी में आतंकी वारदातें बढ़ी घाटी में आतंकी वारदातें बढ़ी

जितेंद्र बहादुर सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 25 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 3:56 PM IST

जम्मू कश्मीर में इस साल 16 जुलाई तक सुरक्षाबलों ने 104 आतंकियों को मार गिराया है. गृह मंत्रालय ने लोकसभा में दिए लिखित जवाब में यह जानकारी दी है. केंद्रीय गृह मंत्रालय से लोकसभा के सांसद रामचरित्र निषाद ने सवाल पूछा था कि कश्मीर में सुरक्षाबल किस तरीके से आतंकियों के खिलाफ अभियान चला रहे हैं. जवाब में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लोकसभा को लिखित जानकारी दी है, जिसमें यह कहा है कि 16 जुलाई 2017 तक 104 आतंकवादियों को ढेर किया गया है, साथ ही यह भी जानकारी दी है कि हिज्बुल मुजाहिद्दीन का सुप्रीम कमांडर सैयद सलाउद्दीन जो पाकिस्तान में बैठा है उसने कश्मीर घाटी में कई हमले कराए गए हैं.

Advertisement

गृह मंत्रालय के जवाब में कहा गया कि सुरक्षा एजेंसियों को इस बात की जानकारी है कि सलाउद्दीन हिजबुल के आतंकियों के जरिए सुरक्षाबलों पर हमले करवा रहा है. कश्मीर घाटी में मौजूद खुफिया एजेंसियों के पास जो सूचना है उसके मुताबिक मुठभेड़ स्थलों से बरामद कुछ हथियारों और वस्तुओं में दूसरे देशों की मार्किंग पाई गई है. इसके अलावा कई उग्रवादी समूह पाकिस्तान से हथियार और गोला बारूद की सहायता प्राप्त कर रहे हैं. अपने लिखित जवाब में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गोला बारूद देने के मामले में सीधे पाकिस्तान का हाथ बताया है.

आपको बता दें कि 'आजतक' के पास जो जानकारी मौजूद है, उसके मुताबिक़ पिछले सात साल में यह आतंकियों के मारे जाने का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इससे पहले 2010 में जनवरी और जुलाई के बीच सबसे ज्यादा 156 आतंकी मारे गए थे. पिछले साल इस अवधि में 77 आतंकी मारे गए थे. गृह मंत्री के एक अधिकारी के मुताबिक़ ऑपरेशन ऑल आउट के तहत जो अभियान विभिन्न आतंकी संगठनों के खिलाफ़ चलाया जा रहा है उसमें और तेजी लाई गई है.

Advertisement

घाटी में इस समय आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है. सुरक्षा एजेंसी से मिली जानकारी के मुताबिक़ आतंकियों पर दबाव बनाने के लिए आतंक निरोधी अभियान जारी रहेगा. आतंकियों के खिलाफ ज्यादातर अभियान दक्षिण कश्मीर के पुलवामा, शोपियां और अनंतनाग में चलाए जा रहे हैं. इसके अलावा उत्तरी कश्मीर के बांदीपुरा, कुपवाड़ा और सेंट्रल कश्मीर के बडगाम में भी आतंकियों का एनकाउंटर किया गया है.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement