जम्मू-कश्मीर में आज से खुलेंगे 9 से 12वीं तक के स्कूल

जम्मू-कश्मीर में आज यानी 14 फरवरी से स्कूल-कॉलेज में छात्रों की उपस्थिति के साथ कक्षाएं संचालित करने की प्रक्रिया शुरू होगी. सभी स्कूल चरणबद्ध तरीके से खोले जाएंगे.

Advertisement
जम्मू कश्मीर में खुलेंगे स्कूल (फाइल फोटोः पीटीआई) जम्मू कश्मीर में खुलेंगे स्कूल (फाइल फोटोः पीटीआई)

अशरफ वानी

  • श्रीनगर,
  • 14 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:06 AM IST
  • चरणबद्ध तरीसे से खुलेंगे स्कूल कॉलेज
  • संचालित हो सकेगी फिजिकल क्लास

कोरोना वायरस की महामारी के कारण स्कूल-कॉलेज बंद चल रहे थे. अब कम होते मामलों के बीच हालात धीरे-धीरे सामान्य होने लगे हैं. सामान्य होते हालात के बीच स्कूल-कॉलेज भी फिर से खुलने लगे हैं. देश के अन्य हिस्सों की तरह अब केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में भी स्कूल-कॉलेज खोले जाने की प्रक्रिया अब शुरू हो गई है.

जम्मू-कश्मीर में आज यानी 14 फरवरी से स्कूल-कॉलेज में छात्रों की उपस्थिति के साथ कक्षाएं संचालित करने की प्रक्रिया शुरू होगी. जानकारी के मुताबिक सभी समर जोन स्कूल चरणबद्ध तरीके से खोले जाएंगे. आज से 9वीं से लेकर 12वीं कक्षा तक के स्कूल खुलेंगे. जूनियर क्लास के स्कूल 21 फरवरी से खोले जाने हैं.

Advertisement

बताया जाता है कि विंटर जोन के स्कूल भी 28 फरवरी से खोले जाने हैं. गौरतलब है कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के प्रशासन ने नाइट कर्फ्यू हटाने का ऐलान भी कर दिया है. कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए कोविड प्रतिबंध लागू कर दिए गए थे और स्कूलों में फिजिकल क्लास का संचालन भी फिर से बंद कर दिया गया था.

अब कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों में आई कमी को देखते हुए फिर से स्कूल-कॉलेज चरणबद्ध तरीके से खोलने की तैयारी है. बता दें कि जम्मू कश्मीर में स्कूल-कॉलेज दो जोन- समर और विंटर जोन में बंटे हुए हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement