जम्मू: संदिग्ध बैग मिलने के बाद सेना का रेड अलर्ट, सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू कश्मीर के अखनूर इलाके में तीन संदिग्ध आतंकियों को देखे जाने की सूचना मिलने पर सेना ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है. सेना की टीम ने अखनूर के फोर्ट इलाके को चारों तरफ से घेर लिया है. कल रात को यह तीन आतंकियों की सूचना मिली थी. सेना ने सर्च अभि‍यान शुरू कर दिया है. वहां से एक बैग बरामद हुआ है.

Advertisement
अखनूर में सेना का सर्च ऑपरेशन अखनूर में सेना का सर्च ऑपरेशन

अश्विनी कुमार

  • जम्मू,
  • 05 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 11:20 AM IST

जम्मू कश्मीर के अखनूर इलाके में तीन संदिग्ध आतंकियों को देखे जाने की सूचना मिलने पर सेना ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है. सेना की टीम ने अखनूर के फोर्ट इलाके को चारों तरफ से घेर लिया है. कल रात को यह तीन आतंकियों की सूचना मिली थी. सेना ने सर्च अभि‍यान शुरू कर दिया है. वहां से एक बैग बरामद हुआ है.

Advertisement

सूत्रों की मानें, बुधवार रात करीब 8 बजे आर्मी यूनिट को अखनूर थाने के पास कुछ संदिग्ध गतिविधियां दिखाई दी थी. जिसके बाद 15 गढ़वाल रेजिमेंट ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था. आर्मी ने जो संदिग्ध बैग बरामद किया है उसमें काफी सामान मिला है. जिसमें चाकू, लेफ्टिनेंट कर्नल के स्टार, पॉकेट डायरी, राज्य का मैप, उर्दू कायद़ा, 500, 50, 20 और 10 के नोट मिले हैं.

बुधवार को भी आर्मी ने हाजिन इलाके के लगभग एक दर्जन गांवों को घेर लिया था. सेना यहां पर Cordon and Search Operation (CASO) चला रही थी. सर्च ऑपरेशन के तहत गांव की सभी एंट्री और एक्जिट को सीज़ कर दिया गया था. इस ऑपरेशन में 13RR, सीआरपीएफ 45 बटालियन और SOG लगे थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement