जम्मू: रत्नूचक सैन्य छावनी पर फायरिंग कर भागे 2 आतंकी, सर्च ऑपरेशन जारी

अंधेरे का फायदा उठाकर दोनों संदिग्ध भागने में कामयाब रहे जिनके लिए तलाशी अभियान चलाया गया है.

Advertisement
सैन्य छावनी के बाहर फायरिंग के बाद चौकसी बढ़ी (फोटो-ANI) सैन्य छावनी के बाहर फायरिंग के बाद चौकसी बढ़ी (फोटो-ANI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 11:13 AM IST

जम्मू के रत्नूचक सैन्य छावनी के बाहर दो संदिग्धों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग कर दी. सेना ने भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया. ताजा रिपोर्ट के मुताबिक दोनों संदिग्ध आतंकवादी हैं जिनकी खोज में लिए तलाशी अभियान चलाया गया है. घटना पिछली रात 2 बजे की है जब आर्मी के एक जवान ने कैंप के बाहर दो संदिग्धों की चहलकदमी देखी और तुरंत अपने सहयोगियों को अलर्ट किया.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक, संदिग्धों ने जवानों को हरकत में देखकर फायरिंग शुरू कर दी जिसका सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया. अब तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है. अंधेरे का फायदा उठाकर दोनों संदिग्ध भागने में कामयाब रहे जिनके लिए तलाशी अभियान चलाया गया है. सैन्य छावनी से लगे सांबा जिले के पूरे इलाके को चारों ओर से घेर लिया गया है और आतंकियों की तलाश की जा रही है.

सुरक्षा एजेंसियों के पास पहले से ही इनपुट थे कि नव वर्ष पर जम्मू संभाग को दहलाने की साजिश थी जिसपर पुख्ता सूचना के आधार पर कठुआ के डाभी गांव के जंगलों में शुक्रवार देर शाम एक तालाशी अभियान चलाया गया. इस दौरान जंगल में एक जगह से सेना की 24 ग्रेनेडियर और कठुआ पुलिस के जवानों ने हथियारों  का जखीरा बरामद किया.

Advertisement

इसमें 2 एके-47 सहित एके-47 की 256 राउंड गोलियां, एक चीनी ग्रेनेड और स्नाइपर गन की 59 राउंड गोलियां मिलीं. रक्षा सूत्रों की मानें तो यह सारा सामान कोई ज्यादा पुराना नहीं है जिससे यह लगता है कि यह किसी आतंकी संगठन का है और आतंकी भी कहीं इधर-उधर ही छुपे हैं.

शनिवार को पुलवामा जिले के हजिन राजपोरा इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई जिसमें चार आतंकी मारे गए. रात में सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान चलाया जिसमें दोनों ओर से फायरिंग हुई. सुरक्षा बलों को खबर मिली थी कि एक घर मे कुछ संदिग्ध छिपे हैं. सेना के जवानों ने कार्रवाई करते हुए घर को घेर लिया. खुद को घिरा देख आतंकियों ने सेना पर हमला कर दिया. जम्मू कश्मीर पुलिस के आईजी एसपी पाणी ने कहा, 'हमें आतंकियों के छिपे होने की विश्वस्त सूचना मिली थी. हमने उन्हें ट्रैक किया और यहां तक पहुंचे. उनकी फायरिंग देख सेना ने भी कार्रवाई की. रात में फायरिंग हल्की थी जो सुबह में तेज हो गई.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement