J-K: महबूबा मुफ्ती का केंद्र पर हमला, कहा- मस्जिदों में नमाज अदा करने से रोका जा रहा, BJP ने ऐसे किया पलटवार

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को कश्मीर में मस्जिदों और दरगाहों में लोगों को नमाज अदा करने से रोके जाने का आरोप लगाया.

Advertisement
महबूबा मुफ्ती महबूबा मुफ्ती

सुनील जी भट्ट

  • ,
  • 02 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 10:22 PM IST
  • जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम मुफ्ती का केंद्र पर हमला
  • मुफ्ती का आरोप- मुस्जिदों में नमाज अदा करने से रोका जा रहा
  • बीजेपी बोली- उनके आरोपों में सच्चाई नहीं

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को कश्मीर में मस्जिदों और दरगाहों में लोगों को नमाज अदा करने से रोके जाने का आरोप लगाया. उन्होंने ट्वीट कर किहा कि कश्मीर में मस्जिदों और दरगाहों में लोगों को नमाज अदा करने से रोकना बहुसंख्यक समुदाय की भावनाओं के प्रति भारत सरकार के अनादर को दिखाता है. ऐसे समय में जब पार्क और सार्वजनिक स्थान खुले हुए हैं और दिनभर अनगिनत भीड़-भाड़ वाले सरकारी कार्यक्रम होते रहते हैं.

Advertisement

महबूबा मुफ्ती के इस ट्वीट पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी नेता डॉ. निर्मल सिंह ने कहा कि महबूबा मुफ्ती झूठ बोल रही हैं. उनके आरोपों में कोई भी सच्चाई नहीं है. कश्मीर घाटी में किसी को भी मस्जिद में नमाज अदा करने से नहीं रोका जा रहा है. 

उन्होंने आगे कहा कि महबूबा मुफ्ती ने अपना राजनीतिक आधार खो दिया है और अब वह सुर्खियों में बने रहने के लिए विवादास्पद टिप्पणी कर रही हैं, लेकिन घाटी में उनके एजेंडे को कोई लेने वाला नहीं है.

बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से देशभर में कई जगहों पर धार्मिक जगहों को बंद रखा गया था. कोरोना मामलों की वजह से ही कश्मीर घाटी में भी मंदिर और मस्जिद को लेकर भी पाबंदियां लगाई गई थीं. महबूबा मुफ्ती विभिन्न मुद्दों पर केंद्र सरकार पर समय-समय पर हमला बोलती रहती हैं.

Advertisement

जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने हाल ही में तालिबान के बहाने केंद्र पर निशाना साधा था. उन्होंने केंद्र सरकार से जम्मू कश्मीर के लोगों से बातचीत शुरू करने की अपील की थी और कहा था कि जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा दोबारा दिया जाए. मुफ्ती ने कहा था कि तालिबान ने अमेरिका को भागने पर मजबूर किया. हमारे सब्र का इम्तेहान मत लो. जिस दिन सब्र का इम्तेहान टूटेगा, आप भी नहीं रहोगे. मिट जाओगे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement