कड़ाके की ठंड में भी पुंछ के जंगलों में सेना का ऑपरेशन तेज... आतंकियों का ठिकाना किया भंडाफोड़, IED जैसे सामान बरामद

जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में भारतीय सेना ने आतंकवाद के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है. सेना की रोमियो फोर्स ने लोरान इलाके के गरंग जंगल में आतंकियों के ठिकाने का पता लगाया, जहां से IED सहित विस्फोटक सामग्री बरामद हुई.

Advertisement
कड़ाके की ठंड में भी पुंछ के जंगलों में सेना का एक्शन (Photo: ANI) कड़ाके की ठंड में भी पुंछ के जंगलों में सेना का एक्शन (Photo: ANI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 5:46 AM IST

जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में भारतीय सेना ने आतंकवाद के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल की है. सेना की रोमियो फोर्स ने लोरान इलाके के गरंग जंगल में आतंकियों के एक ठिकाने का पता लगाया है, जो ऊंचाई वाले क्षेत्र में स्थित था. इस सफलता से आतंकवाद के खिलाफ सुरक्षा बलों के अभियान को मजबूती मिली है.

इस ठिकाने से सुरक्षा बलों को IED (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) जैसे विस्फोटक सामान समेत आतंकियों के उपयोग की कई लॉजिस्टिक सामग्री बरामद हुई है. इससे यह साफ हो गया है कि इस इलाके के जंगलों में आतंकी गतिविधि को अंजाम देने की रणनीति बनाई जा रही थी. 

Advertisement

यह बरामदगी क्षेत्र में आतंकवादियों की मंशा और उनकी योजना को नाकाम करने में एक बड़ा कदम साबित होगी.

कड़कड़ाती ठंड और भौगोलिक चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बावजूद सुरक्षा बल पूरे इलाके में लगातार दबदबा बनाए हुए हैं. जंगलों में आतंकियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है जिससे किसी भी आतंकवादी साजिश को समय रहते रोका जा सके.

यह भी पढ़ें: पुंछ में पाकिस्तान आधारित आतंकी हैंडलर रफीक नाई की संपत्ति कुर्क, UAPA के तहत कार्रवाई

सुरक्षा सूत्रों के अनुसार, पुंछ जिले में आतंकवादियों को मदद न मिलने और उनकी गतिविधियों को कुचलने के लिए सेना और अन्य सुरक्षा एजेंसियां मिलकर चौकसी और बढ़ा रही है. उनका उद्देश्य किसी भी प्रकार की आतंकी घटना को होने से पहले ही रोकना है ताकि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनी रहे.

यह सफलता भारतीय सेना की मजबूत रणनीति और समर्पित प्रयासों का परिणाम है, जो जम्मू कश्मीर जैसे संवेदनशील इलाके में जनता को सुरक्षित रखने में अहम भूमिका निभा रहे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement