जम्मू कश्मीरः अरनिया में ड्रग्स रैकेट का खुलासा, BSF ने जब्त किए हथियार

जानकारी के मुताबिक देर रात बीएसएफ के जवानों ने एक संदिग्ध पाकिस्तानी व्यक्ति को देखा. बीएसएफ के जवानों ने उसे पकड़ने का भी प्रयास किया लेकिन वह अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहा.

Advertisement
ड्रग्स के पैकेट और हथियार बरामद ड्रग्स के पैकेट और हथियार बरामद

सुनील जी भट्ट

  • श्रीनगर,
  • 20 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:15 PM IST
  • बुल्लेचक आउट पोस्ट के करीब हुई बरामदगी
  • बरामद किए गए 58 पैकेट ड्रग्स, दो पिस्टल
  • बीएसएफ ने गोला-बारूद भी बरामद किया

जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान से लगती सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को बड़ी कामयाबी मिली है. बीएसएफ ने भारी मात्रा में ड्रग्स और हथियारों की तस्करी के प्रयास को नाकाम कर दिया है. बीएसएफ ने सर्च अभियान चलाया, जिसमें हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किए गए हैं. 

जानकारी के मुताबिक देर रात बीएसएफ के जवानों ने एक संदिग्ध पाकिस्तानी व्यक्ति को देखा. बीएसएफ के जवानों ने उसे पकड़ने का भी प्रयास किया लेकिन वह अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहा.

Advertisement
मिले 58 पैकेट ड्रग्स

इस दौरान पाकिस्तान की ओर से फायरिंग भी की गई, जिसका भारतीय जवानों ने करारा जवाब दिया. सुबह होने पर बीएसएफ के जवानों ने इलाके में अभियान चलाया तो भारी मात्रा में ड्रग्स और हथियार की खेप बरामद हुई. बुधवार को बुल्लेचक आउट पोस्ट के करीब 58 पैकेट ड्रग्स, दो पिस्टल, चार मैगजीन और गोला-बारूद बरामद किए गए.

गौरतलब है कि पाकिस्तान की ओर से नशीली वस्तुओं के साथ ही हथियारों की तस्करी की घटनाएं बढ़ गई हैं. इसे देखते हुए सीमा की निगहबानी के लिए तैनात जवानों ने भी चौकसी बढ़ा दी है. सेना के जवान सीमावर्ती इलाकों में लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement