पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी का प्लान G-square हुआ डिकोड

कश्मीर की सुरक्षा एजेंसियों को पाकिस्तान की ख़ुफ़िया एजेंसी ISI के प्लान G-square को तोड़ने में एक बड़ी कामयाबी मिली है.सूत्रों के हवाले से ख़बर मिली है कि कश्मीर में आतंकियों को भर्ती के लिए पाकिस्तान गन और लड़कियों का सहारा ले रहा है .जिसमें लश्कर आतंकियों के हैंडलर्स पाकिस्तान के इशारे पर हिजबुल आतंकियों को भर्ती करने के लिए AK-47 के रुतबे का अहसास दिलाते हैं

Advertisement
जम्म-कश्मीर में पत्थरबाज़ी करते छात्र (फाइल फोटो) जम्म-कश्मीर में पत्थरबाज़ी करते छात्र (फाइल फोटो)

जितेंद्र बहादुर सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 12 जून 2017,
  • अपडेटेड 12:32 PM IST

कश्मीर की सुरक्षा एजेंसियों को पाकिस्तान की ख़ुफ़िया एजेंसी ISI के प्लान G-square को तोड़ने में एक बड़ी कामयाबी मिली है. सूत्रों के हवाले से ख़बर मिली है कि कश्मीर में आतंकियों को भर्ती के लिए पाकिस्तान गन और लड़कियों का सहारा ले रहा है. जिसमें लश्कर आतंकियों के हैंडलर्स पाकिस्तान के इशारे पर हिजबुल आतंकियों को भर्ती करने के लिए AK-47 के रुतबे का अहसास दिलाते हैं.

Advertisement

साथ ही इसके लिए आतंकियों को अच्छी ड्रेसिंग और गेटअप दिया जाता है, जिससे वो "रॉबिन हुड " की तरह दिख सकें. ऐसा करने से कश्मीर घाटी की लड़कियां उनके इस फाइटर लुक से आकर्षित होंगी.

खुफिया रिपोर्ट से ये भी खुलासा हुआ है कि घाटी में मौजूद हिज्बुल और लश्कर के आतंकी इस मक़सद में कामयाब होने के लिए समय समय पर अपना वीडियो भी जारी करते रहते हैं. यही कारण है कि पिछले कुछ महीनों में 8 से 10 बार नए नए हथियारों के साथ फाइटर लुक में नए नए वीडियो (रॉबिन हुड गेटअप) जारी हो चुके हैं. इससे अपने आपको गन और फाइटर लुक के साथ दिखाकर घाटी की लड़कियों को आकर्षित करने की योजना रहती है.

रिपोर्ट के खुलासे से यह साफ ज़ाहिर होता है कि हिज्बुल और लश्कर आतंकियों के बैंक लूट और हथियार छीनने के पीछे भी ISI का plan G-square ही काम करता है. यानी बैंक लूट से आये पैसे से गर्लफ्रेंड्स के लिए महंगे गिफ़्ट, महंगे मोबाइल और कपड़े खरीद सकें और एक-47 छीनने के बाद खिंचवाई गई फ़ोटो में अपना लुक रॉबिन हुड जैसा दिखा सकें.

Advertisement

आतंकियों को रॉबिन हुड जैसा दिखाने का मकसद घाटी के युवाओं को आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने के लिए आकर्षण करने का एक तरीका है. कुछ रोज़ पहले सुरक्षाबलों के सामने सरेंडर करने वाले हिज्बुल आतंकी दानिश की पूछताछ से भी ISI के प्लान G-square के बारे में और जानकारी का खुलासा हुआ.

सूत्रों के मुताबिक दानिश ने पूछताछ में बताया कि कई युवाओं ने लड़कियों को आकर्षित करने के लिए आतंक की राह चुनी है और इसी का फ़ायदा उठाकर हिजबुल आतंकियों के हैंडलर्स आतंकियों के good looking वीडियो ज़ारी करवाते हैं.

पूछताछ में दानिश से ने हैरान करने वाली बात ये बताई कि कश्मीर में हिजबुल और लश्कर के आतंकी लड़कियों को इंप्रेस करने के लिए आतंक की राह चुनते हैं और इससे भी हैरान करने वाली बात यह है कि कई स्थानीय लड़कियां ऐसे युवाओं को हीरो का दर्जा देती हैं क्योंकि ये खुद को रॉबिन हुड की तरह पेश करते हैं उनका ऐसा करना कई लड़कियों को आकर्षित करता है.

सूत्रों के मुताबिक़ हाल ही में सुरक्षा बलों से बचकर भागे लश्कर के इनामी आतंकी अबु दुजाना की 4 गर्ल फ्रेंड हैं जिसमें एक गर्ल फ्रेंड की बातचीत को सुरक्षा एजेंसियों ने ट्रेस भी कर कर लिया जिसके बाद पाकिस्तान में बैठे लश्कर के हैंडलर सैफुल्लाह साजिद जट्ट ऊर्फ़ नोमी ने अबु दुजाना को फ़ातिमा नाम की फ्रेंड से बात करने और उसका सिम बदलने का निर्देश दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement