श्रीनगर में शर्मनाक वारदात... नशे में धुत दो युवकों ने महिला से किया रेप का प्रयास, पीड़िता की संदिग्ध हालात में मौत

जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर से एक दर्दनाक और शर्मनाक घटना सामने आई है. यहां नशे में धुत दो युवकों ने एक घुमंतू महिला के साथ रेप की कोशिश की. यह वारदात निशात इलाके में हुई, जहां महिला को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है.

Advertisement
महिला के साथ रेप का प्रयास. (Representational image) महिला के साथ रेप का प्रयास. (Representational image)

aajtak.in

  • श्रीनगर,
  • 05 मई 2025,
  • अपडेटेड 7:56 AM IST

श्रीनगर के निशात इलाके में शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई. यहां नशे में धुत दो युवकों ने एक घुमंतू महिला के साथ रेप का प्रयास किया. इस दौरान महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. राहगीरों ने देखा तो उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है.

Advertisement

एजेंसी के मुताबिक, मृतक महिला घुमंतू समुदाय से ताल्लुक रखती थी. वह यहां इलाके में अस्थायी रूप से रह रही थी. रविवार को निशात क्षेत्र में दो युवक शराब के नशे में धुत होकर महिला के पास पहुंचे और उस पर हमला कर दिया. आरोपियों ने महिला के साथ रेप करने का प्रयास किया. इस दौरान उसके साथ बर्बरता की गई.

यह भी पढ़ें: Kanpur : पुजारी ने किया था दूसरे मंदिर के पुजारी की बेटी से रेप का प्रयास, आरोपी को मिली जमानत

स्थानीय लोगों ने महिला की चीख-पुकार सुनकर उसे बचाया. इसके बाद तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने पीड़ित महिला को मृत घोषित कर दिया. 

इस मामले की जानकारी लोगों ने पुलिस अफसरों को दी. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसकी पहचान फिलहाल गोपनीय रखी गई है, वहीं दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. 

Advertisement

इस वारदात को लेकर श्रीनगर पुलिस ने कहा है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और फॉरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement