मां-बहन-बहनोई के साथ कश्मीर घूमने गया था सुदीप... पहलगाम में मारे गए नेपाली युवक का आज शाम काठमांडू पहुंचेगा शव

सुदीप न्यौपाने चार दिन पहले शनिवार को अपनी मां रीमा पांडेय, बहन सुषमा काफ्ले और बहनोई युवराज काफ्ले के साथ कश्मीर की यात्रा पर गए थे. बुटवल में सुदीप के चाचा दधिराम न्यौपाने ने फोन पर बताया कि 27 वर्षीय सुदीप परिवार में इकलौता बेटा था.

Advertisement
कश्मीर जाने से पहले सुदीप न्यौपाने और उनके परिवार ने दिल्ली में घूमा था. कश्मीर जाने से पहले सुदीप न्यौपाने और उनके परिवार ने दिल्ली में घूमा था.

पंकज दास

  • काठमांडू,
  • 23 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 2:59 PM IST

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले में 28 लोग मारे गए हैं. इनमें एक नेपाल का युवक भी शामिल है. मारे गए सुदीप न्यौपाने नेपाल के बुटवल के निवासी हैं. लुंबिनी से उनके घर की दूरी 45 किमी है. सुदीप के परिवार वालों ने पहलगाम में मौत की पुष्टि की है.

परिवार वालों के मुताबिक, सुदीप चार दिन पहले शनिवार को अपनी मां रीमा पांडेय, बहन सुषमा काफ्ले और बहनोई युवराज काफ्ले के साथ कश्मीर की यात्रा पर गए थे. बुटवल में सुदीप के चाचा दधिराम न्यौपाने ने फोन पर बताया कि 27 वर्षीय सुदीप परिवार में इकलौता बेटा था. वो काठमांडू में पब्लिक हेल्थ की पढ़ाई पूरा कर चुका था और बुटवल में ही आधुनिक समाज डेंटल क्लिनिक में कार्यरत था.

Advertisement

सुदीप के पिता बुटवल में बेसुध हालत में हैं. चाचा दधिराम ने बताया कि सुदीप का शव बुधवार को नेपाल लाए जाने की तैयारी चल रही है. उन्होंने कहा, शव को कश्मीर से दिल्ली और फिर दिल्ली से काठमांडू लाया जाएगा. कश्मीर जाने से पहले सुदीप और उनके परिवार ने दिल्ली में घूमा था. इंडिया गेट पर पूरे परिवार ने तस्वीर खिंचवाई थी. एक तस्वीर में सुदीप, उनकी मां, बहन और बहनोई हैं.

पहलगाम हमले से हाई अलर्ट

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार दोपहर आतंकी हमले के बाद हाई अलर्ट है. यूपी के महाराजगंज में सोनौली में भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस अधीक्षक (एसपी) सोमेंद्र मीना ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस, सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और खुफिया एजेंसियां ​​आतंकवादियों की संभावित आवाजाही को रोकने के लिए मिलकर काम कर रही हैं. सभी सीमा चौकियों पर सख्त पहचान जांच अनिवार्य कर दी गई है.

Advertisement

मीना ने कहा, हम हाई अलर्ट पर हैं. भीड़भाड़ वाले इलाकों और सीमा पर डॉग स्क्वॉड की मदद से संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की गहन जांच कर रहे हैं.उन्होंने कहा कि सुरक्षा एजेंसियां ​​महाराजगंज में भारत-नेपाल सीमा के 84 किलोमीटर लंबे हिस्से पर चौबीसों घंटे निगरानी रख रही हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement