जम्मू-कश्मीरः अवंतीपोरा में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर की फायरिंग

गुरुवार सुबह अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. गुंड बाबा खलील इलाके में आतंकियों के छिपे होने का इनपुट मिला था, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन शुरू किया था.

Advertisement
अवंतीपोरा इलाके में हुई घटना (फाइल फोटो) अवंतीपोरा इलाके में हुई घटना (फाइल फोटो)

शुजा उल हक

  • श्रीनगर,
  • 17 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 4:34 PM IST
  • आतंकियों ने फिर की नापाक हरकत
  • सुबह अनंतनाग में हुई थी मुठभेढ़
  • बीजेपी की रैली से पहले ग्रेनेड हमला

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने फिर नापाक हरकत की है. बताया जा रहा है कि आतंकियों ने अवंतीपोरा इलाके में सुरक्षाबलों पर फायरिंग की है. फायरिंग दूर से की गई थी. जिस वजह से इस गोलीबारी में किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ.

वहीं, गुरुवार को अनंतनाग में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की रैली से पहले ग्रेनेड हमला हुआ. अनंतनाग के बिजबेहरा में सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड फेंका गया, जिसमें एक जवान घायल हो गया. बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती का गृह शहर बिजबेहरा ही है. इस हमले के बाद बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा था कि वह रैली में हिस्सा लेंगे.

Advertisement

सुबह के वक्त अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. गुंड बाबा खलील इलाके में आतंकियों के छिपे होने का इनपुट मिला था, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन शुरू किया था. फायरिंग में हिज्बुल के स्थानीय आतंकी जहीर अब्बास लोन को गोली लगी थी. उसे गिरफ्तार कर लिया गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement