जम्मू कश्मीर में सरकार गठन के मसले पर बैठक के बीच पीडीपी ने महबूबा मुफ्ती को पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद के लिए चुन लिया है. गुरुवार को उन्हें निर्विरोध तौर पर पीडीपी विधायकों के दल का नेता चुना गया.
शुक्रवार को राज्यपाल से मिलेंगी महबूबा
महबूबा मुफ्ती के घर पर हो रही बैठक में बीजेपी के साथ गठबंधन सरकार बनाने के मसले पर चर्चा की गई. महबूबा ने खुद को नेता चुनने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को शुक्रिया कहा. शुक्रवार को वह राज्यपाल एनएन वोहरा से मुलाकात करनेवाली हैं.
राज्यपाल ने बीजेपी-पीडीपी नेताओं को बुलाया
राज्यपाल ने इस दिन दोनों दलों के प्रदेश अध्यक्ष को बुलाया है. उन्होंने सरकार बनाने पर फिर से एक पहल की है. पूर्व मुख्यमंत्री मोहम्मद सईद के निधन के बाद जनवरी महीने से जम्मू कश्मीर में राज्यपाल शासन लगा हुआ है.
केशव कुमार