सुंजवां आर्मी कैंप पर हमले का मास्टरमाइंड जैश आतंकी ढेर

कश्मीर के आईजी एसपी पानी ने बताया कि मारा गया आतंकी वकास जम्मू के सुंजवां सेना कैंप पर हुए आतंकी हमले का मास्टराइंड था. उन्होंने बताया कि आतंकी के पास से हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

जावेद अख़्तर / शुजा उल हक

  • ,
  • 05 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 7:27 AM IST

जम्मू कश्मीर के अवंतीपुरा में सुरक्षाबलों ने आतंकी संगठन जैश-ए मोहम्मद के एक दहशतगर्द को ढेर कर दिया है. मारा गया आतंकी वकास जैश-ए मोहम्मद का ऑपरेशन कमांडर था. साथ ही वो कई आतंकी हमलों में शामिल था.

सोमवार शाम हुए इस ऑपरेशन के बाद कश्मीर के आईजी एसपी पानी ने बताया कि मारा गया आतंकी वकास जम्मू के सुंजवां सेना कैंप पर हुए आतंकी हमले का मास्टराइंड था. उन्होंने बताया कि आतंकी के पास से हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है.

Advertisement

खुफिया जानकारी के आधार पर जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के जवानों ने संयुक्त ऑपरेशन चलाया. जिसके तहत सुरक्षाबलों की टीम अवंतीपुरा के हतवाड़ पहुंची. ऑपरेशन के दौरान सुंजवां हमले का मास्टरमाइंड मुफ्ती वकास मारा गया. मुफ्ती वकास सुंजवां हमले के अलावा लेतापुर आतंकी हमले में भी शामिल था.

सुरक्षाबलों के इस ऑपरेशन में किसी स्थानीय नागरिक को नुकसान नहीं पहुंचा है. सुरक्षाबल इस ऑपरेशन को बड़ी कामयाबी के तौर पर देख रहे हैं. पिछले साल दिसंबर महीने में इसी इलाके में जैश के ऑपरेशनल कमांडर नूर मोहम्मद तांत्रे को ढेर किया गया था.

इससे पहले रविवार शाम शोपियां जिले में आतंकियों ने सेना कैंप को निशाना बनाया था. जहां जवाबी कार्रवाई में सेना ने एक आतंकी को ढेर कर दिया था. इस दौरान तीन नागरिकों की मौत हो गई थी.

Advertisement

सुंजवां में 6 जवान हुए थे शहीद

सुंजवां कैम्प पर 10 फरवरी को हुए हमले में सेना के 6 जवान शहीद हो गए थे. एक नागरिक की भी इस हमले में मौत हुई थी. हमले में महिलाओं और बच्चों समेत 11 लोग घायल भी हुए थे. हमले में जैश-ए मोहम्मद का हाथ होने की जानकारी सामने आई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement