जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में लगी भीषण आग, घर और कमर्शियल संपत्ति जलकर हुई खाक

श्रीनगर इलाके में भीषण आग लग गई. सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड (Fire Brigade) की टीम आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं. बताया जा है कि बोहोरी कदल डाउनटाउन इलाके में लगी आग से कई रिहायशी घर और व्यावसायिक संपत्तियां (Commercial Property) जलकर खाक हो गई.

Advertisement
बोहोरी कदल डाउनटाउन इलाके में लगी आग. बोहोरी कदल डाउनटाउन इलाके में लगी आग.

अशरफ वानी

  • श्रीनगर,
  • 24 जून 2024,
  • अपडेटेड 6:15 PM IST

जम्मू कश्मीर के श्रीनगर इलाके में भीषण आग लग गई. सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड (Fire Brigade) की टीम आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं. बताया जा है कि बोहोरी कदल डाउनटाउन इलाके में लगी आग से कई रिहायशी घर और व्यावसायिक संपत्तियां (Commercial Property) जलकर खाक हो गई. वहीं, अग्निशमन सेवाएं आग बुझाने की कोशिश कर रही है.

संपत्तियां जलकर राख.

'गैस सिलेंडर फटने से मां और दो बेटियों की मौत'

Advertisement

बताते चलें कि रविवार को यूपी के गाजियाबाद में गैस सिलेंडर फटने से एक निर्माणाधीन मकान में आग लग गई. जिसके कारण एक महिला और उसकी दो बेटियों की जलकर मौत हो गई. हादसे में तीन लोग घायल भी हुए हैं. अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस की आगे की कार्यवाही में जुट गई है.

'LPG सिलेंडर में रिसाव होने के कारण लगी आग'

गाजियाबाद पुलिस ने सोमवार को बताया कि शहर के टीला मोड़ थाना क्षेत्र के डिफेंस कॉलोनी में रविवार शाम को आग लगने की खबर मिली थी. महिला जब खाना बना रही थी, तब एलपीजी सिलेंडर में रिसाव होने के कारण यह आग लगी. आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया.

शालीमार गार्डन के एसीपी सिद्धार्थ के मुताबिक, मकान मालिक नाथूलाल अपने परिवार के साथ वहां रहने वाले मुकेश की मदद से इमारत में पांच कमरे बनवा रहे थे. जब आग लगी तो नाथूलाल ने कुछ स्थानीय लोगों के साथ मिलकर किसी तरह आग बुझाई और तत्काल घायलों को जीटीबी अस्पताल पहुंचाया. मगर, डॉक्टरों ने मां और दोनों बेटियों को मृत घोषित कर दिया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement