J-K: बारामूला के नूरबाग स्थित कॉलोनी में लगी भीषण आग, कम से कम 20 घर जले

जम्मू और कश्मीर के बारामूला जिले के नूरबाग स्थित स्वीपर कॉलोनी में गुरुवार देर शाम भीषण आग लग गई, जिसके बाद पुलिस और दमकल अधिकारी आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंचे. अधिकारियों के मुताबिक एक घर में एलपीजी गैस के रिसाव की वजह से आग लगी और कुछ ही वक्त में कई अन्य घरों को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया.

Advertisement
भीषण आग की चपेट में आए 20 से ज्यादा घर. भीषण आग की चपेट में आए 20 से ज्यादा घर.

अशरफ वानी

  • बारामूला,
  • 11 जून 2021,
  • अपडेटेड 4:29 AM IST
  • आग लगने से कम से कम 20 घर जले
  • मौके पर सेना और दमकल की टीमें
  • स्थानीय लोग भी आग बुझाने में कर रहे मदद

जम्मू और कश्मीर के बारामूला जिले के नूरबाग स्थित स्वीपर कॉलोनी में गुरुवार देर शाम भीषण आग लग गई, जिसके बाद पुलिस और दमकल अधिकारी आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंचे. अधिकारियों के मुताबिक एक घर में एलपीजी गैस के रिसाव की वजह से आग लगी और कुछ ही वक्त में कई अन्य घरों को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया.

खबर लिखे जाने तक पुलिस और स्थानीय लोगों के अलावा अग्निशमन और इमरजेंसी सर्विसेज के लोग आग बुझाने में जुटे थे. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आजतक से कहा कि दमकल विभाग की 5 गाड़ियां और सेना की 2 गाड़ियां मौके पर लगी हैं, आग बुझाने की कोशिशें जारी हैं.

एडिशनल एसपी के अलावा डीवाईएसपी मुख्यालय और स्थानीय एसएचओ सहित कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर हैं, और स्थिति का जायजा ले रहे हैं. मौके पर स्थानीय प्रशासन के भी कई लोग हैं.

Advertisement

कम से कम 20 घरों में लगी आग

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि संकरी गलियों के वजह से दमकल की गाड़ियों को सीधे मौके पर पहुंचना मुश्किल हो रहा था. कम से कम 20 घर पहले ही चपेट में आ चुके हैं और आग को और फैलने से रोकने के प्रयास जारी हैं. घटना के विस्तृत ब्योरे की प्रतीक्षा है.

यह भी पढ़ें-
J-K: तहसीलदार को पानी की जगह पकड़ा दी एसिड की बोतल, पीते ही मुंह में हुई जलन तो हुआ खुलासा
J-K: महबूबा के घर हुई गुपकार गठबंधन की बैठक, अब्दुल्ला समेत तमाम नेता रहे मौजूद


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement