पहलगाम आतंकी हमले के बाद बड़ा फेरबदल, SHO समेत कई अधिकारियों का ट्रांसफर

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) का सोमवार को तबादला कर दिया गया. यह कार्रवाई 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के कुछ दिन बाद हुई है, जिसमें पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने 26 लोगों की हत्या कर दी थी. इस हमले में मारे गए लोगों में ज्यादातर पर्यटक थे.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर (Image: PTI) सांकेतिक तस्वीर (Image: PTI)

कमलजीत संधू

  • श्रीनगर,
  • 05 मई 2025,
  • अपडेटेड 8:32 PM IST

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) का सोमवार को तबादला कर दिया गया. यह कार्रवाई 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के कुछ दिन बाद हुई है, जिसमें पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने 26 लोगों की हत्या कर दी थी. इस हमले में मारे गए लोगों में ज्यादातर पर्यटक थे.

अधिकारियों ने बताया कि अधिकारी रियाज अहमद को अनंतनाग ट्रांसफर कर दिया गया है, जबकि इंस्पेक्टर पीर गुलजार अहमद को पहलगाम का नया एसएचओ नियुक्त किया गया है.

Advertisement

देशभर में मॉक ड्रिल करने के निर्देश

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कई राज्यों को 7 मई (बुधवार) को सिविल डिफेंस ड्रिल (नागरिक सुरक्षा अभ्यास) आयोजित करने के निर्देश दिए हैं. सरकारी सूत्रों ने यह जानकारी दी है.

सूत्रों के अनुसार, इस अभ्यास के दौरान एयर रेड वार्निंग सायरन बजाए जाएंगे और आम नागरिकों व छात्रों को इस बात की ट्रेनिंग दी जाएगी कि दुश्मन के हमले के वक्त खुद की सुरक्षा कैसे करें.

राज्यों को दिए गए निर्देश

सूत्रों ने यह भी बताया कि ड्रिल के दौरान ब्लैकआउट की तैयारी और महत्वपूर्ण प्लांट्स व संस्थानों को जल्दी से छुपाने (कैमोफ्लाज करने) की व्यवस्था भी की जाएगी.

राज्यों से कहा गया है कि वे अपने निकासी (evacuation) योजनाओं को अपडेट करें और उसका रिहर्सल करें, ताकि आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सके. यह अभ्यास देश की आंतरिक सुरक्षा और आपात स्थितियों से निपटने की तैयारी को मजबूत करने के मकसद से किया जा रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement