सेना के 'ऑपरेशन ऑलआउट' से बौखलाया लश्कर, लेह एयरपोर्ट पर फिदायीन हमले का प्लान

रिपोर्ट के मुताबिक़ एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग के स्टूडेंट्स लश्कर के इस ऑपरेशन का हिस्सा हो सकते हैं. लश्कर के कुछ हैंडलर्स ने पाकिस्तान में बैठे आक़ाओं के निर्देश पर श्रीनगर में एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग के कुछ स्टूडेंट्स के साथ सितंबर में मीटिंग भी की थी.

Advertisement
एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग के छात्रों की मदद ले सकता है लश्कर एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग के छात्रों की मदद ले सकता है लश्कर

जितेंद्र बहादुर सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 20 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 1:06 PM IST

जम्मू कश्मीर में भारतीय सुरक्षाबलों के ऑपरेशन ऑलआउट से आतंकियों का सफाया हो रहा है. सेना की इस कार्रवाई से आतंकी संगठन लश्कर इस कदर बौखलाया हुआ है कि वह अब जम्मू कश्मीर में फिदायीन हमला करने की फिराक में हैं.

सेना ने शनिवार को ही बांदीपुरा इलाके में मेजर ऑपरेशन चलाते हुए 6 आतंकियों को ढेर कर दिया था, जिसमें मुंबई आतंकी हमले के आरोपी जकीर उर रहमान लखवी का भांजा भी शामिल था.

Advertisement

ख़ुफ़िया सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक जम्मू कश्मीर के शरीफाबाद लेह एयरपोर्ट पर लश्कर आतंकियों के फिदायीन हमले के प्लान को ख़ुफ़िया एजेंसियों ने डिकोड किया है. लश्कर के आतंकियों ने एयरपोर्ट के पास मौजूद सिक्योरिटी फ़ोर्स के कैम्प पर भी फिदायीन हमला करने का प्लान बनाया है. खुफिया रिपोर्ट आने के बाद सुरक्षा बल अलर्ट पर हैं.

इंजीनियर्स की मदद से प्लान

सूत्रों के मुताबिक़ लश्कर ए तैयबा अपने इस प्लान में एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग के स्टूडेंट्स का इस्तेमाल कर सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग के स्टूडेंट्स लश्कर के इस ऑपरेशन का हिस्सा हो सकते हैं. लश्कर के कुछ हैंडलर्स ने पाकिस्तान में बैठे आक़ाओं के निर्देश पर श्रीनगर में एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग के कुछ स्टूडेंट्स के साथ सितंबर में मीटिंग भी की थी.

खुला है वापसी का रास्ता

Advertisement

सेना और राज्य के डीजीपी ने रविवार को ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह एलान किया था जो युवा आंतक का रास्ता छोड़ना चाहते हैं उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी. साथ ही सेना की ओर से यह भी बताया गया कि साल 2017 में अबतक 190 आतंकी मारे जा चुके हैं.

मारे गए आतंकियों में से 110 आतंकी विदेशी हैं जबकि 80 स्थानीय हैं. सेना ने बताया कि 110 विदेशी आतंकियों में से 66 आतंकियों को LoC पर सुरक्षा बलों ने घुसपैठ करने के दौरान ढेर किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement