J-K: आतंकियों की कायराना करतूत, पत्नी समेत BJP नेता की हत्या की

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों ने भाजपा नेता गुलाम रसूल डार और उनकी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. डार कुलगाम से किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष थे और वे सरपंच भी थे. जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने आतंकी हमले पर दुख जताया. उधर, भाजपा ने भी इस हमले को कायरतापूर्ण बताया है.

Advertisement
भाजपा नेता गुलाम रसूल डार भाजपा नेता गुलाम रसूल डार

अशरफ वानी

  • अनंतनाग,
  • 09 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 9:38 PM IST
  • जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने जताया दुख
  • डार कुलगाम से किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष थे

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों ने भाजपा नेता गुलाम रसूल डार और उनकी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. डार कुलगाम से किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष थे और वे सरपंच भी थे. जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने आतंकी हमले पर दुख जताया. उधर, भाजपा ने भी इस हमले को कायरतापूर्ण बताया. 

अनंतनाग के लाल चौक पर आतंकियों ने डार और उनकी पत्नी पर फायरिंग की. इस दौरान दोनों को गोलियां लगीं. इसके बाद दोनों को अस्पताल ले जाया गया. जहां दोनों की मौत हो गई. 

Advertisement

उप राज्यपाल ने जताया दुख

जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बयान जारी कर कहा, मैं सरपंच रसूल डार और उनकी पत्नी पर क्रूर आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं. यह कायरता भरा काम है. इसे अंजाम देने वालों को जल्द ही न्याय के दायरे में लाया जाएगा. इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. 

'बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा'

भाजपा नेता रविंद्र रैना ने कहा, पाकिस्तान के कायर आतंकियों ने कुलगाम में भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष गुलाम रसूल डार और उनकी पत्नी की हत्या कर दी. उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. उनके कातिलों को इसकी सख्त सजा मिलेगी. 

भाजपा ने जताया दुख

भाजपा प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर ने कुलगाम भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष गुलाम रसूल डार और उनकी पत्नी की मौत पर दुख जताया. उन्होंने इस आतंकी हमले को बर्बर और कायरतापूर्ण करार दिया. ठाकुर ने कहा कि निर्दोष लोगों पर हमला करने और उनकी हत्या करने से कुछ नहीं होगा और यह आतंकवादियों की हताशा को बता रहा है. उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति सहानुभूति व्यक्त की और पुलिस से हमलावरों को गिरफ्तार करने और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देने की अपील की.  

Advertisement


महबूबा मुफ्ती ने जताया दुख

उधर, जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने भाजपा नेता की मौत पर दुख जताया. उन्होंने कहा, यह सुनकर अत्यंत दुख हुआ कि आज भाजपा जिलाध्यक्ष और उनकी पत्नी की आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. उनके परिवारों और प्रियजनों के प्रति मेरी संवेदना. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement