J-K: कुलगाम में सेना के कैंप पर आतंकी हमला, एक घायल

घाटी में चल रही राजनीतिक उथल-पुथल के बीच एक बार फिर आतंकवादी हमला हुआ है. आतंकियों ने कुलगाम में सेना के कैंप पर गुरुवार सुबह हमला किया.

Advertisement
जम्मू-कश्मीर में सेना का जवान (फाइल फोटो) जम्मू-कश्मीर में सेना का जवान (फाइल फोटो)

शुजा उल हक

  • श्रीनगर,
  • 22 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 9:17 AM IST

जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर आतंकियों ने सेना के कैंप को निशाना बनाया है. गुरुवार सुबह कुलगाम में सेना के आरआर कैंप पर आतंकियों ने हमला किया. इस हमले का सेना के जवान मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं और अब भी दोनों ओर से गोलीबारी जारी है.

आतंकियों ने कुलगाम जिले के खुदवानी में स्थित आर्मी पोस्ट को निशाना बनाया है. इस हमले में एक स्थानीय नागरिक घायल हो गया है. गौरतलब है कि एक तरफ राज्य में राजनीतिक उथल-पुथल चल रही है, तो दूसरी तरफ आतंकियों ने सेना को निशाना बनाया है.

Advertisement

लगातार हो रहे हैं हमले

अभी दो दिन पहले ही अनंतनाग में अज्ञात हमलावरों ने हुर्रियत नेता की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके अलावा भी आतंकियों ने कई बार सेना के जवानों को निशाना बनाने की कोशिश की है.

सेना कर रही आतंकियों का सफाया

सेना लगातार घाटी में आतंकियों का सफाया कर रही है. मंगलवार को ही शोपियां में एक मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को मार गिराया था. इस एनकाउंटर में एक जवान भी शहीद हुआ था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement