J-K: कठुआ में गैंगरेप आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में एक नाबालिग लड़की से हुए गैंगरेप के मामले में तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया.

Advertisement
यह AI से बनाई गई तस्वीर है. इसका इस्तेमाल सांकेतिक तौर पर किया गया है. यह AI से बनाई गई तस्वीर है. इसका इस्तेमाल सांकेतिक तौर पर किया गया है.

aajtak.in

  • कठुआ/जम्मू,
  • 24 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:46 PM IST

जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में एक नाबालिग लड़की से हुए गैंगरेप के मामले में तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. इस दौरान तीन महिलाओं सहित कम से कम 10 लोगों को कुछ समय के लिए हिरासत में लिया गया. यह प्रदर्शन जन जागृति मंच द्वारा कठुआ के मुखर्जी चौक पर आयोजित किया गया था. प्रदर्शनकारी 14 साल की दलित लड़की के साथ हुए गैंगरेप के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक, पीड़िता के परिवार ने जनवरी में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन तीसरा आरोपी अब भी फरार है. पुलिस का कहना है कि उसे पकड़ने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं.

प्रदर्शनकारियों ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया और अधिकारियों द्वारा कई बार समझाने के बावजूद हटने से इनकार कर दिया. पुलिस और प्रशासन ने भरोसा दिलाया कि तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पूरी कोशिश की जा रही है, लेकिन प्रदर्शनकारी अपनी मांग पर अड़े रहे. इसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग कर भीड़ को हटाने की कोशिश की और लाठीचार्ज किया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement