कश्मीर: अवंतीपोरा में फिर से मुठभेड़ शुरू, एक आतंकी ढेर

कश्मीर जोन पुलिस का कहना है कि अवंतीपोरा एनकाउंटर में हमने एक आतंकी को मार गिराया है और दूसरे के साथ एनकाउंटर जारी है. इससे पहले मंगलवार को हुए एक अन्य एनकाउंटर में 2 सुरक्षाकर्मी मारे गए थे, लेकिन किसी भी आतंकी की लाश नहीं मिली थी.

Advertisement
अवंतीपोरा एनकाउंटर में मारा गया एक आतंकी (फाइल-PTI) अवंतीपोरा एनकाउंटर में मारा गया एक आतंकी (फाइल-PTI)

aajtak.in

  • अवंतीपोरा ,
  • 22 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 3:13 PM IST

  • कल हुई मुठभेड़ में भागने में कामयाब रहे आतंकी
  • सोमवार को एक मुठभेड़ में 3 आतंकी मारे गए थे

जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एक बार फिर से मुठभेड़ शुरू हो गई है. खेर इलाके में सुरक्षाबलों ने उन दोनों आतंकियों को घेर लिया है, जो कल यानी मंगलवार को मुठभेड़ के बाद भागने में कामयाब हुए थे. आज के मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है.

Advertisement

मुठभेड़ पर कश्मीर जोन पुलिस का कहना है कि हमने एक आतंकी को मार गिराया है और दूसरे आतंकी के साथ एनकाउंटर जारी है.

इससे पहले मंगलवार को हुई मुठभेड़ के दौरान यह दावा किया गया था कि दोनों आतंकियों को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया है, लेकिन मुठभेड़ खत्म होने के बाद दोनों की लाश नहीं मिली थी.

इसके बाद से ही पास के जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था. इस मुठभेड़ के दौरान एक एसपीओ और एक आर्मी जवान शहीद हो गए थे.

सोमवार को भी ढेर हुए 3 आतंकी

इससे पहले कश्मीर के शोपियां जिले में सोमवार को सुरक्षा बलों के साथ हुई एक मुठभेड़ में प्रतिबंधित आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के 3 आतंकवादी मारे गए थे. सेना की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया कि एक संयुक्त अभियान में प्रतिबंधित आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के 3 आतंकवादी मारे गए. हथियारों का जखीरा बरामद हुआ.

Advertisement

मारे गए एक आतंकवादी की पहचान आदिल शेख के रूप में हुई, जिसके ऊपर श्रीनगर के जवाहर नगर से पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के विधायक एजाज मीर के आवास से 29 सितंबर, 2018 को आठ हथियार लूटने के आरोप हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement