जम्मू कश्मीर में अक्टूबर-नवंबर में हो सकता है विधानसभा चुनाव

बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा जम्मू-कश्मीर के पार्टी नेताओं के कोर ग्रुप के साथ मीटिंग की. इस मीटिंग में पार्टी के कई बड़े नेता शामिल हुए.

Advertisement
जम्मू-कश्मीर के बीजेपी नेताओं के कोर ग्रुप की मीटिंग (फोटो-ANI) जम्मू-कश्मीर के बीजेपी नेताओं के कोर ग्रुप की मीटिंग (फोटो-ANI)

पूजा शाली

  • नई दिल्ली,
  • 30 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 11:55 PM IST

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने तैयारी शुरू कर दी है. मंगलवार को बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा जम्मू-कश्मीर के पार्टी नेताओं के कोर ग्रुप के साथ मीटिंग की. इस बैठक में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, बीजेपी महासचिव राम माधव और प्रदेश अध्यक्ष रविंदर रैना सहित जम्मू-कश्मीर के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए.

सूत्रों का कहना है कि इस साल अक्टूबर-नवंबर में जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव हो सकता है. इस बाबत यात्रा के बाद नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है. बता दें कि काफी समय से जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की मांग तमाम विपक्षी पार्टियां कर रही हैं.

Advertisement

वहीं, प्रदेश अध्यक्ष रविंदर रैनी ने कहा कि जम्मू कश्मीर में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती केवल कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए है. नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी जैसे दल इसे लेकर सिर्फ अफवाह फैला रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस बैठक में चुनाव, सुरक्षा और विकासात्मक मुद्दों पर चर्चा हुई.

सूत्रों का कहना है कि बैठक को केंद्र के निर्देश पर बुलाया गया था. राज्य भाजपा ने दावा किया कि वह किसी भी समय चुनाव के लिए तैयार हैं. यहां नवंबर-दिसंबर 2014 में हुए पिछले विधानसभा चुनावों में त्रिशंकु परिणाम आया था. राज्य अब राष्ट्रपति शासन के अधीन है. इसे तीन जुलाई से छह महीने के एक और कार्यकाल के लिए बढ़ाया गया है.

इस बैठक में विधानसभा चुनाव के साथ-साथ नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी के बागी गुट को साथ मिलाने पर भी बातचीत होने की बातें कही जा रही हैं. वहीं, विपक्षी पार्टियां केंद्र सरकार पर जम्मू-कश्मीर से 35-A हटाने की साजिश रचने का आरोप लगाती रही हैं. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement