जम्मू-कश्मीर के सुंजवां में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के जवानों की बस पर हुए आतंकी हमले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इस वीडियो में दिखाई दे दिखाई दे रहा है कि कैसे आतंकी ग्रेनेड्स और असॉल्ट राइफल्स से जवानों पर हमला कर रहे हैं. शुक्रवार को हुए इस हमले में CISF का एक जवान शहीद हो गया था.
जम्मू के सुंजवां इलाके में हुए इस आतंकी हमले का सीसीटीवी फुटेज एक दिन बाद शनिवार को सामने आया. आत्मघाती हमला करने आए जैश-ए-मोहम्मद के दोनों आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया. शुक्रवार तड़के एक बस में सवार सुरक्षाकर्मियों पर आतंकवादियों ने हथियारों से गोलियों की बौछार की और ग्रेनेड फेंके. आतंकियों के इस आत्मघाती हमले में पैरामिलिट्री एक जवान शहीद हो गया और नौ अन्य घायल हो गए.
कमलजीत संधू