कश्मीर में बंपर बर्फबारी, चौथे दिन भी जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद

Jammu Kashmir snowfall जम्मू एवं कश्मीर में भारी बर्फबारी के कारण 300 किलोमीटर लंबा जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे चौथे दिन भी बंद रहा. लोगों ने मौके का फायदा उठाते हुए टनल के पास हो रही बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठाया.

Advertisement
जम्मू कश्मीर मे ट्रकों की कतार जम्मू कश्मीर मे ट्रकों की कतार

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 10:08 AM IST

जम्मू एवं कश्मीर में भारी बर्फबारी के कारण 300 किलोमीटर लंबा जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे चौथे दिन भी बंद रहा. इसके बाद जवाहर टनल के पास सैकड़ों ट्रक हाईवे पर खड़े हो गए. हाईवे बंद होने के कारण कुछ पर्यटक काफी परेशान दिखे तो वहीं कुछ लोगों ने मौके का फायदा उठाते हुए टनल के पास हो रही बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठाया.

Advertisement

जवाहर सुरंग इलाके में हिमस्खलन होने के बाद जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर वाहनों की आवाजाही पर पाबंदी लगा दी गई. साथ ही परिवहन विभाग ने मौके की स्थिति का जायजा लेने के लिए अपनी टीम भेज दी है. परिवहन विभाग के अधिकारियों ने कहा, 'रामबन जिले के कुछ स्थानों पर भूस्खलन से राजमार्ग अवरुद्ध हो गया है, जिनमें डिगडोल, पंथाल, मगरकोट और खूनी नाला शामिल हैं.' वहीं एक अन्य परिवहन अधिकारी ने कहा, 'बनिहाल सेक्टर में ताजा बर्फबारी हुई है. हाईवे के अन्य हिस्सों में लगातार बारिश जारी है. राजमार्ग लागतार दूसरे दिन बंद है.'

एक ट्रैफिक अधिकारी ने कहा, 'राजमार्ग पर किसी भी प्रकार के वाहनों के आवागमन की अनुमति नहीं दी जाएगी. मौसम में सुधार के बाद ही भूस्खलन के मलबे को हटाया जाएगा.' जम्मू एवं कश्मीर में के जम्मू संभाग में बारिश हुई. वहीं, घाटी में कई जगह बर्फबारी हुई. मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार की शाम तक मौसम में सुधार की संभावना है.

Advertisement

मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने कहा, 'जम्मू और कश्मीर में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण पिछले 24 घंटों में जम्मू संभाग में बारिश और घाटी में बर्फबारी हुई.' अधिकारी ने कहा, 'मंगलवार शाम से पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव कम होना शुरू हो जाएगा और कल के बाद से मौसम में सुधार की संभावना है.'

घाटी के श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 0.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. वहीं, पहलगाम और गुलमर्ग में पारा क्रमश: शून्य से 0.2 डिग्री नीचे और शून्य से 4 डिग्री नीचे रहा. जानकारी के मुताबिक प्रदेश में सबसे ठंडा करगिल रहा. यहां का तापमान माइनस 12.2 डिग्री दर्ज किया गया. करगिल के बाद सबसे ठंडा क्षेत्र लद्दाख रहा जहां तापमान माइनस 6.8 डिग्री दर्ज किया गया और लेह में तापमान 2.8 डिग्री रहा. जम्मू का तापमान 8.7 डिग्री सेल्सियस, कटरा का 6 डिग्री, बटोटे का शून्य से 2.1 डिग्री नीचे, बनिहाल का शून्य से 0.1 डिग्री नीचे और भदरवाह का शून्य से 0.2 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा.

रामबन में 2 लोग जिंदा दफन

मंगलवार को जम्मू एवं कश्मीर के रामबन जिले में हुए हिमस्खलन में 2 लोग जिंदा दफन हो गए. वहीं अन्य दो लापता लोगों को जवानों ने ढूंढ निकाला. पुलिस ने कहा, 'हिमस्खलन की यह घटना त्रिगाम गांव में शाम लगभग 3 बजे हुई, जिसमें 2 लोग दब गए. मृतकों की पहचान मुहम्मद रफीक (25), और सुमेरना (12) के रूप में हुई है. दो महिलाएं, फातहा बेगम और तजा बेगम लापता थीं, जिन्हें ढूंढ निकाला गया. ये लोग अपने घर जा रहे थे, जब हिमस्खलन की यह घटना घटी.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement