नौशेरा सेक्टर में PAK की ओर से गोलीबारी, सेना का जवान घायल

पिछले कुछ दिनों में भारतीय सुरक्षा बलों ने कई पाकिस्तानी घुसपैठियों को ढेर किया है. ये भारत में आतंकी वारदात को अंजाम देने के लिए घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

केशवानंद धर दुबे

  • श्रीनगर,
  • 29 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 9:29 AM IST

जम्मू में राजौरी के नौशेरा सेक्टर में रविवार रात को पाकिस्तान की तरफ से हुई गोलीबारी में घायल जवान अब खतरे से बाहर है. बता दें कि पाकिस्तान ने रविवार रात राजौरी के नौशेरा सेक्टर में एलओसी पर गोलीबारी की थी. इस गोलीबारी में एक जवान घायल हो गया था. इसके बाद जवान को आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. वो अब खतरे से बाहर हैं. 

Advertisement

सीमा पर घुसपैठ कराने में नाकाम रहने से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और सीमा पर गोलीबारी कर रहा है. पिछले कुछ दिनों में भारतीय सुरक्षा बलों ने कई पाकिस्तानी घुसपैठियों को ढेर किया है. ये भारत में आतंकी वारदात को अंजाम देने के लिए घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे.

गणतंत्र दिवस पर नहीं खिलाई मिठाई

26 जनवरी को भी पाकिस्तान की ओर से जम्मू के नौशेरा के राजौरी में सीजफायर का उल्लंघन किया गया था. वहीं, पाकिस्तान की हरकतों की वजह से गणतंत्र दिवस के अवसर पर बॉर्डर सिक्युरिटी फोर्स (BSF) ने पाकिस्तानी रेंजर्स को मिठाई तक नहीं खिलाई. अभी तक सीमा पर हर गणतंत्र दिवस पर बीएसएफ के जवान पाकिस्तानी रेंजर्स को मिठाई खिलाते रहे हैं.

जनवरी में सबसे ज्यादा सीजफायर उल्लंघन

इस बार जनवरी महीने में पाकिस्तान ने पिछले 15 साल की तुलना में सबसे ज्यादा बार सीजफायर का उल्लंघन किया. इस साल 21 जनवरी तक पाकिस्तान 134 से भी ज्यादा बार सीजफायर तोड़ चुका है. इससे पहले पाकिस्तान ने साल 2017 में कुल 860 बार, 2016 में 271 और 2015 में कुल 387 बार सीजफायर का उल्लंघन किया.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement