जम्मू में किडनैप की गईं दोनों युवतियां को पुलिस ने खोज निकाला, आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने जम्मू में दो अलग-अलग घटनाओं में घर से अगवा की गई दो युवतियों को सुरक्षित बचा लिया है और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
यह AI से बनाई गई तस्वीर है. इसका इस्तेमाल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है. यह AI से बनाई गई तस्वीर है. इसका इस्तेमाल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है.

aajtak.in

  • जम्मू,
  • 04 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:35 PM IST

जम्मू में हाल ही की दो अलग-अलग घटनाओं में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घर से अगवा की गई दो युवतियों को सुरक्षित बचा लिया है और संबंधित आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पहली घटना 19 जनवरी की है जब डोमाना पुलिस थाने में एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई कि सोनू कुमार, जो उत्तर प्रदेश के नबुआ कल्लां का निवासी है और फिलहाल जम्मू के ग्रेटर कैलाश में रह रहा है, उसने उनकी 16 वर्षीय बेटी को घर से अगवा कर लिया. पुलिस ने इस शिकायत पर तुरंत मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी.

Advertisement

दूसरी घटना 31 जनवरी को पाउनी चक पुलिस चौकी में सामने आई जब एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि मोहम्मद अस्फाक, जो झारखंड का रहने वाला है, उसने उनकी 24 वर्षीय बेटी को जम्मू स्थित उनके घर से अगवा कर लिया.

इन घटनाओं पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने विशेष टीमें गठित कीं और तकनीकी सहायता का सहारा लेकर दोनों युवतियों को जम्मू के बाहर से सुरक्षित बरामद कर लिया. इन कार्रवाइयों के दौरान, दोनों आरोपियों को भी धर दबोचा गया है. पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया को पूरा करते हुए दोनों युवतियों को उनके परिवारों को सौंप दिया है.

फिलहाल, पुलिस इन मामलों की आगे जांच कर रही है ताकि घटना के पीछे के मकसद और अन्य संभावित आरोपियों का पता लगाया जा सके.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement