आजादी के 75 साल बाद जम्मू-कश्मीर के इन गांवों में पहुंची बिजली, झूम उठे पाक सीमा पर रहने वाले लोग

जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान सीमा से सटे दो गांवों में पहली बार बिजली पहुंची है. समृद्ध सीमा योजना के तहत कुपवाड़ा जिले के कुंडियां और पतरू गांव में 75 साल में पहली बार बिजली पहुंची, जिसके बाद वहां रहने वाले लोगों के चेहरे खिल उठे.

Advertisement
जम्मू-कश्मीर के दो गांवों में पहुंची बिजली जम्मू-कश्मीर के दो गांवों में पहुंची बिजली

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 4:49 AM IST

देश को आजादी मिले हुए 75 साल हो गए हैं, लेकिन अभी भी दूर-दराज के कई ऐसे गांव हैं, जहां अबतक बिजली नहीं पहुंची है. जम्मू-कश्मीर के केरन सेक्टर में LoC के पास ऐसे ही दो गांवों में पहली बार बिजली पहुंचाई गई है.  

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि कुपवाड़ा जिला के केरन इलाके में कुंडियां और पतरू गांव में 75 साल में पहली बार बिजली पहुंची है. यहां रहने वाले लोगों ने पहली बार बिजली का अनुभव महसूस किया है. उन्होंने बताया कि समृद्ध सीमा योजना के तहत स्थापित किए गए 250-KV के  दो सब स्टेशनों का उद्घाटन कश्मीर मंडलायुक्त वीके भिदुरी ने किया है.  

Advertisement

कश्मीर: गांव में पहली दफा बिजली देख झूमे लोग, ट्रांसफार्मर पर चढ़ाए मेवे, कर्मचारियों को पहनाए हार

गांव के लोगों ने LG मनोज सिन्हा का जताया आभार

प्रवक्ता ने कहा, इन गांवों में रहने वाले लोगों ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के सुशासन के प्रति आभार व्यक्त किया, जिसने देश से अलग-थलग पड़े समुदायों में ग्रिड कनेक्टिविटी पहुंचाई. उन्होंने बताया, जैसी ही उनके घर बिजली की रोशनी से जगमगाए, वातावरण खुशी और उल्लास से भर गया, जो कई दशकों का लंबा इंतजार खत्म होने का प्रतीक था.  

देश का आखिरी गांव हुआ रोशन, 12 दिन पहले मोदी सरकार का लक्ष्य पूरा

दो महीनों में पूरा हुआ प्रोजेक्ट

उन्होंने दावा किया कि इन गावों में लाइट पहुंचाने का प्रोजेक्ट रिकॉर्ड दो महीनों में पूरा किया गया है. कश्मीर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (KPDCL) इलेक्ट्रक डिवीजन, कुपवाड़ा द्वारा इस विद्युतीकरण परियोजना को धरातल पर पहुंचाया गया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement