त्राल के जंगलों में आतंकियों ने सेना की टुकड़ी पर की गोलीबारी, सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर के त्राल इलाके में बुधवार सुबह आतंकियों ने सेना की पेट्रोलिंग पार्टी पर हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के जंगल इलाके में आतंकियों ने घात लगाकर सेना पर हमला किया.

Advertisement
अभी भी जारी है सर्च ऑपरेशन (File) अभी भी जारी है सर्च ऑपरेशन (File)

शुजा उल हक / अशरफ वानी

  • त्राल, J-K,
  • 16 मई 2018,
  • अपडेटेड 11:40 AM IST

जम्मू-कश्मीर के त्राल इलाके में बुधवार सुबह आतंकियों ने सेना की पेट्रोलिंग पार्टी पर हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के जंगल इलाके में आतंकियों ने घात लगाकर सेना पर हमला किया.

ये सेना की 42RR टुकड़ी की पेट्रोलिंग पार्टी थी, जो सुबह पेट्रोलिंग करने निकली थी. लेकिन करीब 8.30 बजे आतंकियों ने गोली बरसाना शुरू कर दिया. आतंकियों की गोलीबारी का सेना के जवानों ने कड़ा जवाब दिया. अब सेना की तरफ से आतंकियों को ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. आतंकी जंगलों में छुपे हुए हैं.

Advertisement

आपको बता दें कि अभी 11 मई को ही आतंकियों ने बडगाम इलाके में हमला किया था. जिसमें सेना का एक जवान शहीद हो गया था. हालांकि, बाद में इस हमले की जिम्मेदारी ISIS ने ली थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement