J-K: पुलवामा में CRPF कैंप पर आतंकियों ने किया ग्रेनेड से हमला

इससे पहले शोपियां में सुरक्षा बलों ने एक मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया. ढेर किए गए आतंकी हिज्बुल मुजाहिदीन के हैं. मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादियों में से एक की पहचान आदिल शेख के रूप में हुई.

Advertisement
जम्मू-कश्मीर में हमले की फाइल फोटो (ANI) जम्मू-कश्मीर में हमले की फाइल फोटो (ANI)

अशरफ वानी

  • श्रीनगर,
  • 20 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 6:20 PM IST

  • पुलवामा के नेवा गांव में हुआ ग्रेनेड हमला 
  • शोपियां में सोमवार को मारे गए तीन आतंकी

जम्मू और कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने सीआरपीएफ के एक कैंप पर ग्रेनेड से हमला किया. यह हमला पुलवामा के नेवा गांव में किया गया. इससे पहले सोमवार को शोपियां में सुरक्षा बलों ने एक मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया. ढेर किए गए आतंकी हिज्बुल मुजाहिदीन के हैं.

Advertisement

मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादियों में से एक की पहचान आदिल शेख के रूप में हुई. वह 29 जून 2018 को श्रीनगर के जवाहर नगर स्थित पीडीपी के तत्कालीन विधायक अजाज मीर के घर से 8 हथियार लूटने का आरोपी था. इस घटना के बारे में सेना की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया, एक संयुक्त अभियान में प्रतिबंधित आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के तीन आतंकवादी मारे गए. हथियारों का जखीरा बरामद हुआ है. बाकी की जानकारी जुटाई जा रही है.

मुठभेड़ में मारे गए दूसरे आतंकवादी का नाम वसीम वानी है, जो शोपियां का निवासी है. तीसरे आतंकी की पहचान अभी की जा रही है. मुठभेड़ शोपियां के वाची इलाके में हुआ, जहां आतंकी एक घर में छिपे हुए थे. इस अभियान में सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के लोग शामिल थे.(आईएएनएस से इनपुट)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement