J-K: दो जगह आतंकियों के साथ एनकाउंटर, AGuH चीफ इम्तियाज शाह समेत पांच ढेर

जम्मू-कश्मीर में दो-दो जगहों पर आतंकियों से सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई है. एक मुठभेड़ शोपियां में जारी है, जिसमें जवानों ने 3 आतंकियों को मार गिराया है. दूसरी त्राल में चल रही है, जिसमें दो आतंकी मारे गए हैं.

Advertisement
कश्मीर में सुरक्षाबलों के जवान (फाइल फोटो) कश्मीर में सुरक्षाबलों के जवान (फाइल फोटो)

अशरफ वानी

  • श्रीनगर,
  • 09 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 1:41 PM IST

जम्मू-कश्मीर में दो-दो जगहों पर आतंकियों से सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई है. एक मुठभेड़ शोपियां में जारी है, जिसमें जवानों ने 3 आतंकियों को मार गिराया है. वहां 2 आतंकी अभी भी मस्जिद में छिपे हुए हैं. उन्हें सरेंडर कराने की कोशिशें जारी हैं. शोपियां का एनकाउंटर कल दोपहर से ही चल रहा है. 

दूसरा एनकाउंटर अवंतिपोरा के त्राल में भी आतंकियों से मुठभेड़ हुई है, इसमें दो आतंकियों के मारे जाने की खबर है. मारे गए आतंकियों अंसार गजवत-उल-हिंद (AGuH) चीफ इम्तियाज शाह भी शामिल है. कश्मीर जोन के आईजी ने इम्तियाज शाह के मारे जाने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि अभी ऑपरेशन जारी है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement