गणतंत्र दिवस से ठीक पहले श्रीनगर में ग्रेनेड हमला, 3 नागरिक जख्मी

श्रीनगर में आतंकियों ने एक ग्रेनेड हमला कर दिया है. सेना और पुलिस के पास ये इनपुट पहले से थे कि कुछ आतंकी पीओके के रास्ते घाटी में घुस सकते हैं. आतंकियों की तलाश की जा रही है.

Advertisement
गणतंत्र दिवस से ठीक पहले श्रीनगर में ग्रेनेड हमला गणतंत्र दिवस से ठीक पहले श्रीनगर में ग्रेनेड हमला

अशरफ वानी

  • श्रीनगर,
  • 25 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:00 AM IST
  • अकेले जनवरी महीने में 14 आतंकी हुए ढेर
  • NIA संग सीबीआई-ईडी चला रहीं ऑपरेशन
  • आतंकियों की विदेशी फंडिंग पर रोक, नेटवर्क ध्वस्त

गणतंत्र दिवस से ठीक एक दिन पहले आतंकियों ने श्रीनगर में ग्रेनेड हमला कर दिया है. सेंट्रल श्रीनगर के हरी सिंह हाई स्ट्रीट पर इस हमले को अंजाम दिया गया. शुरुआती जानकारी के मुताबिक तीन नागरिक इस हमले में जख्मी हो गए हैं. बताया जा रहा है कि हमला सुरक्षाबलों पर किया गया था, लेकिन इसमें चोट आम नागरिकों को आ गई है.

Advertisement

अभी के लिए पूरे इलाके को घेर लिया गया है और एक सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया है, बाकी की तलाश जारी है. कोशिश की जा रही है कि उन आतंकियों को पकड़ लिया जाए. वैसे सेना और पुलिस के पास ये इनपुट पहले से थे कि कुछ आतंकी पीओके के रास्ते घाटी में घुस सकते हैं. गणतंत्र दिवस से पहले और उस दिन भी बड़े हमले की साजिश थी. ऐसे में सेना पहले से मुस्तैद थी और सख्ती भी बढ़ा दी गई थी.

पिछले दिनों कई आतंकियों को ढेर भी कर दिया गया है. अभी तक जनवरी में ही सिर्फ 14 आतंकियों का सफाया कर दिया गया है. कई विदेशी आतंकियों को भी गिरफ्तार किया जा रहा है जिनके जरिए घाटी के युवाओं को आतंक की राह पर लाने की कोशिश की जाती है. सुरक्षाबलों की इस मुस्तैदी ने ही आतंकियों के हौंसले पस्त कर दिए हैं और वो लगातार ऐसे ग्रेनेड हमले कर अपनी खीज निकाल रहे हैं.

Advertisement

कुछ दिन पहले ही श्रीनगर शहर में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड हमला किया था. उस हमले में एक पुलिसकर्मी और आम नागरिक घायल हुए थे. अब इन हमलों के बीच आतंकियों को परास्त करने के लिए एक समान रणनीति पर काम किया जा रहा है. इस समय एनआइए संग ईडी, सीबीआई, स्थानीय पुलिस मिलकर आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चला रही हैं. ऐसे में हर ओर से इन आतंकियों पर प्रहार किया जा रहा है. उनका नेटवर्क भी ध्वस्त हो रहा है और विदेशी फंडिंग पर भी रोक लग रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement