J-K: श्रीनगर में एनकाउंटर, पत्रकार से आतंकी बनकर बेगुनाहों को मारने वाला ढेर

श्रीनगर में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया है. एक आतंकी पहले पत्रकार था, उसका घाटी में एक न्यूज पोर्टल है. दूसरा आतंकी भी C श्रेणी का बताया गया है.

Advertisement
जर्नलिस्ट के भेष में आतंक का धंधा (सांकेतिक फोटो) जर्नलिस्ट के भेष में आतंक का धंधा (सांकेतिक फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 1:56 PM IST
  • कई बेगुनाहों को मारा, अनंतनाग में था सक्रिय
  • लश्कर-ए-तैयबा के थे दोनों आतंकी

जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में सुरक्षाबलों ने बड़ी कामयाबी हासिल कर ली है. कल देर रात रैनावारी इलाके में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों को मार गिराया गया है. मारे गए आतंकियों के पास से भारी मात्रा में गोला-बारूद मिला है. अब दोनों आतंकियों की पहचान भी कर ली गई है.

कश्मीर पुलिस ने जानकारी दी है कि मारे गए आतंकियों का नाम Rayees Ah Bhat और  Hilal Ahmad. इसमें भी Rayees Ah Bhat पहले पेशे से एक पत्रकार था. घाटी में उसका ValleyNews Service के नाम से एक ऑनलाइन न्यूज पोर्टल भी चलता था. मुठभेड़ में जान गंवाने के बाद पुलिस को Rayees के पास से मीडिया का कार्ड भी मिला है. बताया गया है कि उसने अपनी मीडिया वाली पहचान का गलत इस्तेमाल किया था. 2021 में वो सक्रिय हो गया था और उसके खिलाफ दो FIR भी दर्ज हुई थीं.

Advertisement

Rayees Ah Bhat को लेकर बताया गया है कि वो लंबे समय अनंतनाग जिले में सक्रिय था और उसने कई मासूमों की जान ली थी. पुलिस के मुताबिक भट्ट सॉफ्ट टारगेट की तलाश में श्रीनगर आ गया था. लेकिन क्योंकि सुरक्षाबलों को पहले से उसकी गतिविधियों पर शक था, ऐसे में एक रणनीति के तहत जाल बिछाया गया और फिर मुठभेड़ में उसे मौत के घाट उतार दिया गया. मुठभेड़ में भट्ट के साथी आतंकी Hilal Ahmad को भी मार गिराया गया. वो भी C कैटेगरी का आतंकी बताया गया है.

इस घटना के बाद पुलिस ने जोर देकर कहा है कि पाकिस्तान और कश्मीर में मौजूद कुछ पत्रकारों द्वारा सोशल मीडिया का गलत तरीके से इस्तेमाल किया जा रहा है. अपील की गई है कि फेक न्यूज ना फैलाई जाए और देश विरोधी गतिविधियों में शामिल ना हों. वैसे इस एनकाउंटर से पहले 12 मार्च को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों ने तीन अलग-अलग स्थानों पर एनकाउंटर में चार आतंकवादियों को मार गिराया था. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement