जम्मू- कश्मीर में अनंतनाग जिले के कोकेरनाग इलाके में बुधवार को पत्थरबाजों ने सीआरपीएफ के ट्रक पर पथराव किया. इस घटना में सीआरपीएफ 164 बटालियन के 2 जवानों की मौत हो गई, जबकि 3 जवान जख्मी हो गए.
बता दें कि कोकेरनाग इलाके में पत्थबाजों ने सीआरपीएफ के ट्रक पर पथराव किया. इस घटना में ट्रक का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. ट्रक ड्राइवर के घायल होने के कारण ट्रक का नियंत्रण बिगड़ गया. संतुलन बिगड़ने की वजह से सीआरपीएफ के ट्रक और जवानों की मोटरसाइकिल के बीच टक्कर हुई.
इस घटना में 2 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल जवानों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक, घायल ट्रक ड्राइवर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बता दें कि जब सीआरपीएफ के जवान अपनी ड्यूटी से वापस लौट रहे थे, तब यह घटना हुई. पत्थरबाजों ने पहाड़ी इलाके का फायदा उठाते हुए ट्रक पर पथराव किया.
अशरफ वानी / कमलजीत संधू