जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी का एक भड़काऊ वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अलगाववादी संगठन हुर्रियत के नेता गिलानी कहते सुने जा रहे हैं कि 'हम पाकिस्तानी हैं, पाकिस्तान हमारा है.' हालांकि ट्विटर पर इस वीडियो को 23 मई को ही डाला गया था. इस वीडियो को ट्विटर पर मौजूद सैयद अली गिलानी नाम के अकाउंट से शेयर किया गया था. हालांकि ये वैरीफाइड अकाउंट नहीं है.
ये वीडियो पिछले कुछ घंटों में तब चर्चा में आया जब कुछ लोगों ने इसे शेयर किया. देखते ही देखते ही ये वीडियो ट्विटर पर धड़ाधड़ शेयर होने लगा. इस वीडियो के कंटेट काफी भड़काऊ और उत्तेजक हैं. वीडियो में गिलानी एक रैली को संबोधित करता हुआ नजर आ रहा है, वह चीखते हुए कहता है, "इस्लाम के ताल्लुक से...इस्लाम के मोहब्बत से...हम पाकिस्तानी हैं, पाकिस्तान हमारा है." हालांकि ये रैली कहां की है, जम्मू-कश्मीर के किस हिस्से की है, इसकी पहचान नहीं हो पा रही है. गिलानी द्वारा नारा लगाने के बाद भीड़ लगातार नारेबाजी करती है. नारेबाजी का ये सिलसिला काफी देर तक चलता है.
इस ट्विटर अकाउंट से एक और वीडियो जारी किया गया है. इस वीडियो में गिलानी कहता है कि जम्मू कश्मीर में सेकुलरिज्म नहीं चलेगा, यहां पर राष्ट्रवाद नहीं चलेगा. गिलानी इस्लाम की दुहाई देते हुए कहता है कि यहां पर सिर्फ इस्लाम चलेगा. इस ट्विटर अकाउंट से आतंकवादी बुरहान वानी को फ्रीडम फाइटर्स बताने की कोशिश की गई है.
aajtak.in