ईद की तैयारी पूरी, घाटी के लोग बिना किसी डर के मनाएं: सत्यपाल मलिक

जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक का कहना है कि वे यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि ईद पर लोगों को अधिकतम सुविधाएं मिले. श्रीनगर में सत्यपाल मलिक ने कहा, हम ईद की तैयारी कर रहे हैं. हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि लोगों को अधिकतम सुविधाएं प्रदान की जाएं. लोगों को ईद को बिना किसी डर और शांति के साथ मनाना चाहिए.

Advertisement
जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक (फोटो-IANS) जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक (फोटो-IANS)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 6:23 PM IST

जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक का कहना है कि वे यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि ईद पर लोगों को अधिकतम सुविधाएं मिले. श्रीनगर में सत्यपाल मलिक ने कहा, 'हम ईद की तैयारी कर रहे हैं. हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि लोगों को अधिकतम सुविधाएं प्रदान की जाएं. लोगों को ईद का त्योहार बिना किसी डर और शांति के साथ मनाना चाहिए.' घाटी में 6 दिन के प्रतिबंध के बाद राज्यपाल का यह बयान आया है. इन प्रतिबंधों में फोन और इंटरनेट सर्विस बंद हैं. हालांकि कई जगहों पर धारा-144 में छूट दी गई है.

Advertisement

अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य बनाए रखने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रही. ग्राउंड जीरो पर सुरक्षा-व्यवस्था की कमान खुद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल संभाल रहे हैं. इससे पहले शुक्रवार को राज्यपाल मलिक ने दो अस्पतालों का दौरा करने के बाद कहा था कि वहां 24 घंटे सर्विस मुहैया कराई जा रही हैं. एंबुलेंस के लिए ईंधन, मरीजों की देखभाल और दवाइयों के लिए पैसे दिए गए हैं.

उन्होंने बताया कि श्रीनगर में टीआरसी, अस्पतालों और सार्वजनिक जगहों पर लंगर का आयोजन किया जा रहा है. ईद के लिए 2.5 लाख बकरियों-भेड़ों और 30 लाख मुर्गियों का इंतजाम किया गया है. हमारे पास दो महीने के राशन का स्टॉक है और पेट्रोल-डीजल और एलपीजी भी पर्याप्त मात्रा में है. राज्यपाल मलिक ने कहा था कि जरूरी सेवाएं जैसे पावर सप्लाई, पानी और साफ-सफाई सुनिश्चित करने के लिए 1600 कर्मचारी ड्यूटी पर तैनात हैं. 10 हजार लोग कश्मीर में काम कर रहे हैं. ज्यादातर एटीएम काम कर रहे हैं. हमने दिहाड़ी मजदूरों की अगस्त की तनख्वाह एडवांस में भेज दी है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement