जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक का कहना है कि वे यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि ईद पर लोगों को अधिकतम सुविधाएं मिले. श्रीनगर में सत्यपाल मलिक ने कहा, 'हम ईद की तैयारी कर रहे हैं. हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि लोगों को अधिकतम सुविधाएं प्रदान की जाएं. लोगों को ईद का त्योहार बिना किसी डर और शांति के साथ मनाना चाहिए.' घाटी में 6 दिन के प्रतिबंध के बाद राज्यपाल का यह बयान आया है. इन प्रतिबंधों में फोन और इंटरनेट सर्विस बंद हैं. हालांकि कई जगहों पर धारा-144 में छूट दी गई है.
अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य बनाए रखने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रही. ग्राउंड जीरो पर सुरक्षा-व्यवस्था की कमान खुद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल संभाल रहे हैं. इससे पहले शुक्रवार को राज्यपाल मलिक ने दो अस्पतालों का दौरा करने के बाद कहा था कि वहां 24 घंटे सर्विस मुहैया कराई जा रही हैं. एंबुलेंस के लिए ईंधन, मरीजों की देखभाल और दवाइयों के लिए पैसे दिए गए हैं.
aajtak.in