J-K: 3 हत्याओं के बाद 7 SPO का इस्तीफा, MHA ने बताया- अफवाह

घाटी में एक बार फिर आतंकियों ने खुलेआम पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी है. आतंकियों ने शुक्रवार को तीन पुलिसकर्मियों को मार दिया. 

Advertisement
जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान (File Photo) जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान (File Photo)

शुजा उल हक

  • श्रीनगर,
  • 21 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 4:29 PM IST

जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी किस तरह खौफनाक होते जा रहे हैं इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वह खुलेआम पुलिसवालों को मारने की धमकी दे रहे हैं. और धमकी के बाद उन्हें मार भी रहे हैं. अब इसी का डर जम्मू-कश्मीर में पुलिसकर्मियों पर भी दिख रहा है.

शुक्रवार सुबह जैसे ही खबर आई कि आतंकियों ने 3 पुलिसकर्मियों को मौत के घाट उतार दिया है. कुछ देर बाद ही एक अन्य पुलिसकर्मी ने अपनी नौकरी से ही इस्तीफा दे दिया. पुलिस कॉन्स्टेबल मोहम्मद इरशाद बाबा जो कि शोपियां में कार्यरत थे. उन्होंने अपने इस्तीफे का ऐलान किया. और अब ये सिलसिला शुरू हो गया है. अब तक 7 एसपीओ ने इस्तीफा दे दिया है.

Advertisement

इस वीडियो को उन्होंने इंटरनेट पर डाला है. साफ है कि आतंकी घाटी में बेखौफ घूम रहे हैं और उनके कारण ही पुलिसकर्मियों को इस तरह का कदम उठाना पड़ रहा है.

इस पहले इस्तीफे के तुरंत बाद तो मानो लाइन ही लग गई. दक्षिण कश्मीर के शोपियां, कुलगाम, कापरां जिले के SPO ने इस्तीफा सौंप दिया है. ये इस्तीफे 3 पुलिसकर्मियों की हत्या के करीब एक-दो घंटों के भीतर ही आए हैं.

हालांकि, गृहमंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि किसी भी एसपीओ ने इस्तीफा नहीं दिया है. जो भी खबरें मी़डिया में आ रही हैं वह गलत हैं. गृहमंत्रालय ने कहा कि राज्य में 30,000 SPO हैं, जिनकी ड्यूटी लगातार रिव्यू होती रहती है. मंत्रालय ने कहा कि इसी वर्ष में सिर्फ शोपियां में ही 28 आतंकियों को मार गिराया गया है, यही कारण है कि शोपियां में आतंकी बौखलाए हुए हैं.

Advertisement

शुक्रवार को क्या हुआ?

शुक्रवार को आतंकियों ने 4 स्थानीय पुलिसकर्मियों को उनके घर से अगवा किया और उनमें से तीन की हत्या कर दी. आतंकियों ने एक पुलिसकर्मी को छोड़ भी दिया. जिन तीन पुलिसकर्मियों की हत्या की गई है उनमें दो SPO और कॉन्स्टेबल शामिल हैं. जबकि फयाज़ अहमद भट्ट को आतंकियों ने छोड़ दिया.

रियाज़ नाइकू ने क्या धमकी दी थी?

हिजबुल आतंकी रियाज़ नाइकू ने चार दिन पहले ही एक ऑडियो जारी कर स्थानीय पुलिसवालों को धमकाया था. ऑडियो क्लिप में नाइकू ने कहा कि हिंदुस्तान की सरकार एक साजिश के तहत लोगों को एसपीओ बना रही है. कई विभागों में रिक्तियां हैं लेकिन पुलिस बल में ही भर्तियां हो रही हैं.

नाइकू ने सभी एसपीओ से कहा कि वे उग्रवादियों की सूचना पुलिस को न दें और फौरन पुलिस की नौकरी छोड़ दें वरना नतीजे काफी बुरे होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement