जम्मूः एयरफोर्स स्टेशन पर देर रात 5 मिनट में दो धमाके, मौके पर पहुंचेगी NIA और NSG की टीम

जम्मू-कश्मीर के एयरफोर्स स्टेशन पर देर रात धमाके की आवाज सुनाई देने के बाद हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि धमाके की आवाज देर रात 1 बजकर 50 मिनट पर सुनाई दी.

Advertisement
एयरफोर्स स्टेशन के अंदर से धमाके की आवाज सुनाई दी (फोटो- नीरज कुमार) एयरफोर्स स्टेशन के अंदर से धमाके की आवाज सुनाई दी (फोटो- नीरज कुमार)

सुनील जी भट्ट

  • जम्मू,
  • 27 जून 2021,
  • अपडेटेड 9:30 AM IST
  • पहला धमाका रात 1.37 बजे हुआ
  • धमाकों में नुकसान की खबर नहीं

जम्मू-कश्मीर के एयरफोर्स स्टेशन पर देर रात 5 मिनट के अंतर से दो बार धमाकों की आवाज सुनाई देने के बाद हड़कंप मच गया है. डिफेंस के पीआरओ ने बताया कि पहला धमाका रात 1 बजकर 37 मिनट पर और दूसरा धमाका रात 1 बजकर 42 मिनट पर हुआ. हालांकि, इस धमाके में किसी के भी घायल होने की कोई खबर नहीं है. एहतियात के तौर पर पुलिस और फोरेंसिक की टीम मौके पर पहुंच गई है और छानबीन कर रही है. बताया जा रहा है कि थोड़ी ही देर में NIA और NSG की टीम भी एयरफोर्स स्टेशन पर पहुंचकर जांच-पड़ताल करेगी.

Advertisement

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, धमाके की आवाज जम्मू एयरपोर्ट पर स्थित एयरफोर्स स्टेशन में सुनाई दी. ये इलाका हाई सिक्योरिटी में आता है. बताया जा रहा है कि 5 मिनट के अंतर से दो धमाके हुए. पहला धमाका एक बिल्डिंग की छत पर और दूसरा धमाका जमीन पर हुआ. वहीं, वायुसेना का कहना है कि धमाके में सिर्फ छत डैमेज हुई है और कुछ नुकसान नहीं हुआ है.

धमाके पर भारतीय वायुसेना ने भी ट्वीट कर बताया कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है. वायुसेना ने ट्वीट कर बताया कि जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर दो लो-इंटेंसिटी के धमाके हुए थे. एक धमाके में बिल्डिंग की छत डैमेज हुई है. दूसरा धमाका जमीन पर हुआ, लेकिन उससे कोई नुकसान नहीं हुआ.

वहीं, इसके बाद पूरा इलाका मिनटों में ही सील कर दिया गया है. पुलिस, फोरेंसिक टीम और सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वाड भी वहां पहुंच गया है.

Advertisement

धमाके पर इस मामले से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि एयरफोर्ट स्टेशन के अंदर विस्फोट होने की रिपोर्ट सामने आई है. अच्छी बात ये भी है कि धमाके में न तो कोई जवान घायल हुआ है और न ही किसी इक्विपमेंट को कोई नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि अभी जांच की जा रही है और उसके बाद ही तस्वीर साफ हो पाएगी.

आतंकियों के खिलाफ एक्शन जारी
इस बीच कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का एक्शन जारी है. जम्मू के त्रिकुटा नगर इलाके से दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, नरवल इलाके से भी दो आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से 5 किलो आईईडी बरामद किया गया है. हालांकि, जम्मू एयरपोर्ट पर धमाके से इनका कोई कनेक्शन नहीं है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement