J-K: ईद पर शांति भंग करने की कोशिश, आतंकियों ने पुलिस कांस्टेबल की पत्नी और बेटी पर चलाई गोलियां

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवादियों ने जम्मू कश्मीर के एक पुलिस कांस्टेबल की पत्नी और बेटी पर गोलियां चलाई हैं. दोनों को जख्मी हालत में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
अनंतनाग में पुलिस कांस्टेबल की पत्नी और बेटी पर हमला अनंतनाग में पुलिस कांस्टेबल की पत्नी और बेटी पर हमला

कमलजीत संधू

  • अनंतनाग,
  • 20 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 5:12 AM IST
  • जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में हमला
  • पुलिस कांस्टेबल की पत्नी और बेटी पर गोलियां चलीं

ईद से एक दिन पहले जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में आतंकवादियों ने फिर अपने नापाक मंसूबे जाहिर किए हैं. यहां अनंतनाग के वेरीनाग में आतंकवादियों ने जम्मू कश्मीर के एक पुलिस कांस्टेबल की पत्नी और बेटी पर गोलियां चलाई हैं. दोनों को जख्मी हालत में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. यह हमला पुलिस कांस्टेबल सज्जाद अहमद मलिक की पत्नी नैधा जान और बेटी मधिहा पर किया गया.

Advertisement

कश्मीर पुलिस ने बाद में जानकारी दी है कि हमलावरों में से एक की पहचान मुफ्ती अल्ताफ के रूप में हुई है. वह जैश-ए-मोहम्मद का आतंकवादी है और नथिपिरा दूरु का निवासी है. हमले के वक्त पुलिस कांस्टेबल सज्जाद अहमद मलिक भी घर पर ही थे. उनकी पोस्टिंग वैसे जम्मू में है.

कश्मीर पुलिस ने बताया कि आतंकियों ने पुलिस कांस्टेबल के घरपर हमला किया था. फिलहाल उस इलाके को खाली करवा लिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement