जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर हाईवे के पास CRPF ने लैंडस्लाइड में फंसे एक शख्स की जान बचाई. मंगलवार रात को जम्मू-श्रीनगर हाईवे के पास लैंडस्लाइड हुआ था, जिसके बाद CRPF और स्थानीय एजेंसियां बचाव कार्य चला रही थीं. इसी बीच CRPF के डॉग ने एक शख्स को मलबे में दबा हुआ देखा और जवानों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया.
शख्स की जान बचाई जा चुकी है और इसकी खास वजह बना है CRPF का डॉग एजाक्सी. एजाक्सी ने ही सूंघ कर शख्स को मलबे में दबा हुआ ढूंढा और फिर उसे बाहर निकालने में जवानों की मदद की. ये शख्स पूरी रात मलबे के नीचे ही दबा रहा.
गौरतलब है कि सेना में डॉग स्क्वायड का एक अहम रोल रहता है और कई बार ऐसे मामले सामने आते हैं जहां इनकी वजह से आम लोगों की जान बचती है.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में मंगलवार रात से ही मौसम खराब है. बुधवार को भी कुछ इलाकों में तेज बारिश हो रही थी, जिसकी वजह से लैंडस्लाइड हुआ. रामबन के पास बुधवार सुबह पहाड़ से मोटे-मोटे पत्थर गिर रहे थे, जिसकी वजह से हाईवे पर यातायात को रोक दिया गया था.
हाईवे से वो वीडियो सामने आया है, उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरह लगातार ऊपर से पत्थरों की बारिश हो रही है.
घाटी में इसी तरह के मौसम की वजह से अभी अमरनाथ यात्रा को रद्द कर दिया गया है. जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर काफी लंबा जाम लगा हुआ है, स्थानीय प्रशासन फंसे हुए लोगों को निकालने में जुटा हुआ है.
aajtak.in