कश्मीर में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी कर सकते हैं हमला, अलर्ट जारी

जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले की साजिश का खुलासा हुआ है. खुफिया एजेंसियों के अलर्ट के मुताबिक 5 से 9 अप्रैल के बीच कश्मीर घाटी में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी हमला कर सकते हैं. 

Advertisement
कश्मीर में आतंकी हमले का अलर्ट (प्रतीकात्मक तस्वीर) कश्मीर में आतंकी हमले का अलर्ट (प्रतीकात्मक तस्वीर)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 10:40 AM IST

जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले की साजिश का खुलासा हुआ है. खुफिया एजेंसियों के अलर्ट के मुताबिक 5 से 9 अप्रैल के बीच कश्मीर घाटी में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी हमला कर सकते हैं. इससे पहले गुरुवार को भी लोकसभा चुनाव के दौरान देशभर में आतंकी हमले की साजिश का खुलासा हुआ था. सूत्रों के मुताबिक लोकसभा चुनाव के दौरान आतंकियों ने हमले के लिए तीन टीमें बनाई हैं. इनमें अफगानिस्तान के बम एक्सपर्ट भी शामिल हैं.

Advertisement
दिल्ली में हमले को लेकर भी जारी हुआ था अलर्ट

14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियां ने अलर्ट जारी किया था. सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी कर कहा कि आतंकी संगठन दिल्ली में बड़ा हमला कर सकते हैं. अलर्ट में बताया गया कि पाकिस्तान में छुपे आतंकी ग्रुप अब जम्मू-कश्मीर के अलावा हाई वैल्यू टारगेट पर हमला करना चाहते हैं.

बता दें कि पिछले दिनों सुरक्षा एजेंसियों ने जैश के आतंकियों को पकड़ा था. आतंकियों से पूछताछ के आधार पर ही ये अलर्ट जारी किया गया. सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट में कहा कि देश के नामी और बड़े नेता, रेलवे लाइन, तेल के डिपो, दक्षिणपंथी नेता और एक्टिविस्ट आतंकियों के निशाने पर हैं.

पाकिस्तान आतंकियों की आड़ में भारत पर हमले साजिश की रचता रहता है. कश्मीर के अलग-अलग इलाकों में बीते कई दिनों से अब तक कई मुठभेड़ हो चुके हैं. इसमें सुरक्षा बल कई आतंकियों का सफाया कर चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement