पहलगाम हमले के एक दिन बाद कुलगाम में एनकाउंटर, TRF आतंकवादी को सेना ने घेरा

कुलगाम में यह एनकाउंटर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में एक आतंकवादी हमले में 26 लोगों के मारे जाने के एक दिन बाद हुई, जिसकी जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा की शाखा टीआरएफ ने ली थी.

Advertisement
कुलगाम जिले के तंगमर्ग इलाके में गोलीबारी जारी (तस्वीर: PTI) कुलगाम जिले के तंगमर्ग इलाके में गोलीबारी जारी (तस्वीर: PTI)

अशरफ वानी

  • जम्मू,
  • 24 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 12:58 AM IST

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के कुलगाम में बुधवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच एनकाउंटर के दौरान द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) का एक टॉप कमांडर फंस गया. यह एनकाउंटर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में एक आतंकवादी हमले में 26 लोगों के मारे जाने के एक दिन बाद हुई, जिसकी जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा की शाखा टीआरएफ ने ली थी.

दक्षिण कश्मीर जिले के तंगमर्ग इलाके में मुठभेड़ चल रही है. कल सुबह, भारतीय सेना ने दो आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया और भारी गोलीबारी के बाद बारामूला में उन्हें मार गिराया. मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने भारी तादाद में हथियार और गोला-बारूद के साथ-साथ पाकिस्तानी करेंसी भी बरामद की.

Advertisement

हाल के वर्षों का घातक हमला

मंगलवार दोपहर को पांच से छह आतंकवादियों ने पहलगाम से करीब 5 किलोमीटर दूर बैसरन घास के मैदान में पर्यटकों के एक समूह पर गोलीबारी की. इस इलाके में केवल पैदल या घोड़े पर बैठकर ही पहुंचा जा सकता है. पहलगाम हमला हाल के वर्षों में कश्मीर घाटी में सबसे घातक नागरिक हमलों में से एक था.

चश्मदीदों ने बताया कि आतंकवादी आस-पास के देवदार के जंगलों से निकले और पिकनिक मना रहे या खाने के स्टॉल पर खाना खा रहे लोगों पर गोलियां चलाईं. पीड़ितों में से ज़्यादातर पर्यटक थे, जिनमें यूएई और नेपाल के दो विदेशी और दो स्थानीय लोग शामिल थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब की अपनी यात्रा को बीच में ही रोक दिया और जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए दिल्ली में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (CCS) की बैठक की.

Advertisement

यह भी पढ़ें: आतंक पर फाइनल स्ट्राइक की तैयारी! पढ़ें- पहलगाम हमले के बाद मोदी सरकार के अब तक के बड़े एक्शन

हमले के बाद एक्शन में भारत

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आतंकी हमले के कुछ ही घंटों के अंदर श्रीनगर पहुंचे और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक के साथ उच्च स्तरीय सुरक्षा समीक्षा की. उन्होंने पहलगाम में हमले वाली जगह का दौरा भी किया और पीड़ितों तथा जीवित बचे लोगों के परिवारों से मुलाकात की.

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस हमले को 'हाल के वर्षों में नागरिकों पर किए गए किसी भी हमले से कहीं बड़ा' बताया है. कई शीर्ष नेताओं ने हमले की कड़ी निंदा की है, पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति अपना दुख और एकजुटता व्यक्त की है. सुरक्षा बलों ने अपराधियों का पता लगाने के उद्देश्य से क्षेत्र में अपने तलाशी अभियान तेज कर दिए हैं.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement