J-K: IAS अधिकारी ने की खुदकुशी की कोशिश, दिल्ली किया गया ट्रांसफर

रिपोर्ट के मुताबिक पिछले हफ्ते अधिकारी को बदहवास हालत में पाया गया था और उनकी कलाई से खून भी बह रहा था. इस घटना की अफवाह फैलने पर सरकार को जल्दबाजी में डिप्टी कमिश्नर के ट्रांसफर का फैसला लेना पड़ा.

Advertisement
बारामूला की डिप्टी कमिश्नर तबादला बारामूला की डिप्टी कमिश्नर तबादला

सुरभि गुप्ता / नसीर गनई

  • श्रीनगर,
  • 27 जून 2016,
  • अपडेटेड 2:48 PM IST

जम्मू-कश्मीर सरकार ने रविवार शाम बारामूला की डिप्टी कमिश्नर का तबादला दिल्ली में अतिरिक्त आवासीय कमिश्नर के तौर पर कर दिया. मिली जानकारी के मुताबिक पिछले हफ्ते आईएएस अधिकारी ने खुदकुशी की कोशिश की थी, जिसे देखते हुए अधिकारी के ट्रांसफर का फैसला किया गया.

महबूबा मुफ्ती की अध्यक्षता में हुई बैठक
सरकारी बयान में कहा गया है कि प्रशासनिक हित के मद्देनजर अधिकारी का तबादला अतिरिक्त आवासीय कमिश्नर और पदेन सचिव के तौर पर दिल्ली किया गया. ट्रांसफर का फैसला जम्मू-कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में लिया गया.

Advertisement

अधिकारी को संवेदनशील पद पर ना रखने की सलाह
शनिवार को पीडीपी विधायक जावेद मुस्तफा मीर ने सभा को जानकारी दी कि IAS अधिकारी ने खुदकुशी की कोशिश की है. मीर के बयान पर सभा के डिप्टी स्पीकर ने सरकार से कहा कि ऐसे अधिकारी को किसी संवेदनशील पद पर नहीं रखा जाना चाहिए.

किसी के खिलाफ शिकायत नहीं
पुलिस ने इस मसले पर चुप्पी साध रखी है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि डिप्टी कमिश्नर के घर पर कुछ जरूर हुआ है, पर इस मामले की पूरी जानकारी नहीं है. यह एक निजी मसला है और सभी का व्यक्तिगत जीवन होता है. हालांकि किसी तरह की शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.

बदहवास हालत में मिली अधिकारी
रिपोर्ट के मुताबिक पिछले हफ्ते अधिकारी को बदहवास हालत में पाया गया था और उनकी कलाई से खून भी बह रहा था. इस घटना की अफवाह फैलने पर सरकार को जल्दबाजी में डिप्टी कमिश्नर के ट्रांसफर का फैसला लेना पड़ा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement