जम्मू-कश्मीर: बडगाम में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने दो-तीन आतंकियों को घेरा

ये एनकाउंटर बडगाम जिले के नागम चाडूरा इलाके में हो रहा है. दोनों ओर से गोलीबारी की जा रही है और सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेरे में ले लिया है. 

Advertisement
आतंकियों के खिलाफ जारी है सुरक्षाबलों का एक्शन (फाइल फोटो: PTI) आतंकियों के खिलाफ जारी है सुरक्षाबलों का एक्शन (फाइल फोटो: PTI)

अशरफ वानी

  • बडगाम,
  • 16 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 11:47 AM IST
  • जम्मू-कश्मीर में फिर एक्शन में सुरक्षाबल
  • बडगाम में आतंकियों के साथ मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों की ओर से आतंकियों का सफाया करने का काम जारी है. शुक्रवार को बडगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. यहां करीब दो से तीन आतंकी घेरे में आ गए हैं. 

जानकारी के मुताबिक, ये एनकाउंटर बडगाम जिले के नागम चाडूरा इलाके में हो रहा है. दोनों ओर से गोलीबारी की जा रही है और सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेरे में ले लिया है. 

इनपुट मिलने के बाद ही जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ सुरक्षाबलों ने इस ऑपरेशन को लॉन्च किया है. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

घाटी में जारी है आतंकियों का खात्मा
इससे पहले बुधवार को सुरक्षाबलों ने शोपियां में ऑपरेशन चलाकर दो आतंकियों को ढेर कर दिया था. इनपुट मिलने के बाद CRPF और जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से साझा ऑपरेशन लॉन्च किया गया था और फिर एनकाउंटर में दो आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया था.

आपको बता दें कि सर्दियों का मौसम आने के कारण आतंकी गतिविधि बढ़ गई है और आतंकी सर्द मौसम का फायदा उठाकर मूवमेंट करने में जुटे हैं. लेकिन सुरक्षाबल पूरी तरह से मुस्तैद है और एक्शन ले रहे हैं. अबतक इसी महीने में शोपियां, बडगाम, श्रीनगर, कुलगाम समेत अन्य इलाकों में सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन चलाकर आतंकियों को मौत के घाट उतारा है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement