J-K: शोपियां के कैगाम इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच एनकाउंटर, एक आतंकी ढेर

कैगाम इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच एनकाउंटर शुरू हो गया है. बताया जा रहा है कि इस दौरान सुरक्षाबलों ने दो से तीन आतंकवादियों को घेर लिया है. इस एनकाउंटर में अब तक एक आतंकवादी को मार गिराया गया है.

Advertisement
जम्मू-कश्मीर में एनकाउंटर (फोटो- पीटीआई) जम्मू-कश्मीर में एनकाउंटर (फोटो- पीटीआई)

अशरफ वानी / शुजा उल हक

  • शोपियां ,
  • 25 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:49 PM IST
  • शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच एनकाउंटर
  • सुरक्षाबलों ने दो से तीन आतंकवादियों को घेर लिया
  • एक आतंकी ढेर, 2 जवान घायल

Shopian Encounter: जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां कैगाम इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच एनकाउंटर शुरू हो गया है. इस एनकाउंटर में अब तक एक आतंकवादी को मार गिराया गया है. हालांकि, इस दौरान सेना के 2 जवान भी घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि इस दौरान सुरक्षाबलों ने दो से तीन आतंकवादियों को घेर लिया है. फिलहाल, आसपास के इलाके को कॉर्डन ऑफ कर दिया गया है. दोनों तरफ से फायरिंग जारी है. 

Advertisement

मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार (25 दिसंबर) दोपहर बाद सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम और आतंकवादियों के बीच दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के कैगाम इलाके में मुठभेड़ हुई. दो से तीन की संख्या में आए आतंकवादियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए मोर्चा संभाल लिया. जिसमें एक आतंकी को ढेर कर दिया गया है. साथ ही सेना ने घाटी में अलर्ट जारी कर दिया है. 

इससे पहले जम्‍मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ में जैश के कमांडर समेत दो आतंकवादियों को मार गिराया था. इनमें एक पाकिस्तानी तो दूसरा स्थानीय आतंकी शामिल था. मालूम हो कि आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का ऑपरेशन लगातार जारी है. साथ ही सुरक्षाबलों की तरफ से सरेंडर करने की अपील भी की जा रही है. 

देखें: आजतक LIVE TV

Advertisement

गौरतलब है कि सीमा पर पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन करते रहता है, साथ ही अपने आतंकियों को जम्मू-कश्मीर में भेजकर आतंकी वारदात को अंजाम देने की कोशिशों में जुटा रहता है. हालांकि, भारतीय सेना लगातार मुस्तैद है और पाकिस्तान की नापाक हरकतों का लगातार मुंहतोड़ जवाब दे रही है. 

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement