पूर्व भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी शाह फैसल की नजरबंदी अगले तीन महीनों के लिए बढ़ा दी गई है. जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने जन सुरक्षा कानून (पीएसए) के तहत यह फैसला लिया है. बता दें, शाह फैसल जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जा समाप्त किए जाने के बाद से ही नजरंबद हैं. फैसल के खिलाफ इस साल फरवरी महीने में भी पीएसए लगाया गया था. बुधवार को फैसल की नजरबंदी समाप्त होने वाली थी. उससे कुछ घंटे पहले ही यह फैसला आ गया.
फिलहाल पूर्व आईएएस की नजरबंदी तीन महीने के लिए बढ़ाई गई है, जिसे पहले एक वर्ष के लिए और फिर दो वर्ष तक के लिए विस्तार दिया जा सकता है.
फैसल को पिछले वर्ष 13-14 अगस्त 2019 की मध्यरात्रि को दिल्ली हवाईअड्डे पर रोककर वापस श्रीनगर ले जाया गया था, वो इस्तांबुल की उड़ान में सवार होने वाले थे. बाद में उन्हें नजरबंद कर दिया गया. अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली में पीएसए के तहत शाह फैसल को हिरासत में लिया गया था. जब शाह फैसल श्रीनगर पहुंचे, उन्हें दोबारा हिरासत में लिया गया.
और पढ़ें- शाह फैसल ने बनाई अपनी पार्टी JK पीपुल्स मूवमेंट, शेहला राशिद भी शामिल
बता दें, भारतीय प्रशासिनक सेवा से इस्तीफा देने के बाद जम्मू-कश्मीर के पूर्व नौकरशाह फैसल ने पिछले साल 'जम्मू-कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट' पार्टी का गठन किया था.
aajtak.in