गलियों में दौड़ते जवान, घर-घर सर्च ऑपरेशन... आतंकियों के रिक्रूटमेंट नेटवर्क पर कश्मीर में काउंटर इंटेलिजेंस की बड़ी रेड

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पाकिस्तान से संचालित आतंकी नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई शुरू की है. बांदीपोरा समेत छह जिलों में छापेमारी कर कई संदिग्धों को निशाने पर लिया गया. पुलिस ने डिजिटल डिवाइस और आपत्तिजनक सामग्री जब्त की. कार्रवाई का मकसद आतंकी हैंडलरों और सोशल मीडिया के जरिये भर्ती कराने वाले नेटवर्क को खत्म करना है.

Advertisement
कश्मीर में आतंकियों के रिक्रूटमेंट नेटवर्क को धवस्त किया जा रहा है. (Photo- Screengrab) कश्मीर में आतंकियों के रिक्रूटमेंट नेटवर्क को धवस्त किया जा रहा है. (Photo- Screengrab)

मीर फरीद

  • नई दिल्ली,
  • 09 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 9:24 AM IST

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) से संचालित होने वाले आतंक नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई शुरू की है. बांदीपोरा पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी कर उन कश्मीरियों को निशाने पर लिया है, जो पाकिस्तान से आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे या उन्हें समर्थन दे रहे थे. इनमें कई वांटेड आतंकी हैंडलर और बॉर्डर गाइड शामिल बताए जा रहे हैं.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, यह कार्रवाई जिले में सक्रिय आतंकी सपोर्ट नेटवर्क को खत्म करने के मकसद से की गई है. छापेमारी के दौरान उन लोगों के घरों की तलाशी ली गई जो PoK में बैठे आतंकी नेटवर्क के संपर्क में थे. इनमें कुछ रिश्तेदार और सहयोगी भी शामिल हैं, जो इन हैंडलरों की मदद कर रहे थे.

यह भी पढ़ें: 'आपकी वजह से लाखों लोगों की जान बची...', शहबाज ने ट्रंप की तारीफ में पढ़े कसीदे, कश्मीर का भी किया जिक्र

इन लोगों पर लॉजिस्टिक सपोर्ट देने, आतंकी प्रचार सामग्री फैलाने और भर्ती में मदद करने जैसे आरोप लगे हैं. पुलिस ने कई डिजिटल उपकरण और आपत्तिजनक सामग्री जब्त की है, जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है. अधिकारियों ने बताया कि आने वाले दिनों में यह अभियान और तेज किया जाएगा और पूरे घाटी में तलाशी अभियान जारी रहेगा.

Advertisement

सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर सख्ती

इसके साथ ही, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकवाद को बढ़ावा देने और सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर भी सख्ती दिखाई है. घाटी के छह जिलों में एक साथ छापेमारी की गई, जहां संदिग्धों को चिन्हित कर उनके ठिकानों की तलाशी ली गई.

यह भी पढ़ें: डॉक्टर के लॉकर में मिली AK-47 राइफल, जम्मू-कश्मीर पुलिस भी चौंक गई

आतंकी संगठन के रिक्रूटमेंट नेटवर्क को ध्वस्त करना मकसद

अधिकारियों के अनुसार, जिन लोगों के ठिकानों पर छापे मारे गए, वे आतंकी मॉड्यूल से जुड़े हुए थे और सोशल मीडिया पर आतंकवाद की ग्लोरिफिकेशन और कट्टरपंथी विचार फैलाने में शामिल थे. पुलिस का कहना है कि इस अभियान का उद्देश्य घाटी में आतंकी संगठनों के भर्ती नेटवर्क को तोड़ना है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि आने वाले दिनों में यह कार्रवाई राज्यव्यापी स्तर पर और भी सख्त की जाएगी ताकि किसी भी रूप में आतंकी गतिविधियों या उनके समर्थकों को पनपने का मौका न मिले.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement