रेडियो जॉकी बनना चाहती हैं जम्मू कश्मीर की CM महबूबा मुफ्ती, यह है वजह

महबूबा मुफ्ती ने भी इच्छा जताई है कि कभी-कभी उनका दिल भी करता है कि वह कुछ समय के लिए RJ बन जाएं.

Advertisement
जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती

अश्विनी कुमार

  • श्रीनगर,
  • 10 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 6:13 PM IST

जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती का मानना है कि प्राइवेट रेडियो में काम कर रहे RJ (रेडियो जॉकी) की लाइफ हमेशा खुश रहती है और वो लोगों को भी खुश रखते हैं. लिहाजा महबूबा मुफ्ती ने भी इच्छा जताई है कि कभी-कभी उनका दिल भी करता है कि वह कुछ समय के लिए RJ बन जाएं.

मंगलवार को सीएम महबूबा मुफ्ती ने एक प्राइवेट FM रेडियो स्टेशन के उद्घाटन पर RJ की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि जिंदगी में खुश रहना बेहद मुश्किल है, लेकिन RJ आपको हमेशा खुश रख सकते हैं. क्योंकि वो हमेशा खुश रहते हैं और लोगों को भी हमेशा खुश रखते हैं.

Advertisement

महबूबा मुफ्ती ने कहा, 'कभी-कभी मेरा दिल भी करता है कि मैं खुश रहने के कुछ पलों के लिए RJ बन जाऊं और लोगों के सोशल इश्यूज को सुनूं. जब महबूबा मुफ्ती से पूछा गया कि क्या आप RJ बनकर लोगों की तकलीफें सुनना चाहती हैं, तो उनका जवाब था कि हर चीज में पॉलिटिक्स नहीं होनी चाहिए, लेकिन ऐसे कार्यक्रम के जरिये यूथ के साथ इंटरेक्शन किया जा सकता है.

उन्होंने कहा कि यहां युवा बिना नाम बताये भी आपनी समस्याएं बता सकते हैं. जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यामंत्री महबूबा मुफ्ती बुधवार को फिर से जम्मू में दूसरे प्राइवेट FM रेडियो स्टेशन के एक कार्यक्रम में जा रही हैं. उन्होंने कहा कि घाटी में FM रेडियो स्टेशन युवकों के साथ सरकार को जोड़ सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement